खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई के दौरान एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जिसने वहां मौजूद हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल, यहां एक भिखारी अपनी दो पत्नियों से परेशान आकर कलेक्टर के पास मदद की गुहार लेकर पहुंचा. उसने शिकायत की कि, पत्नियों के विवाद के चलते उसका भीख मांगने का बिजनेस प्रभावित हो रहा है. जिस किसी ने भी कलेक्टर ऑफिस में भिखारी की शिकायत सुनी वो आश्चर्यचकित रह गया.
दरअसल, मंगलवार को शफीक नाम का एक नेत्रहीन दिव्यांग भिखारी कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचा और फरियाद लगाई है. उसने कहा कि, 'सर.. मेरी दो पत्नियां हैं. दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता है. जिस कारण मेरे भीख मांगने के कारोबार पर असर पड़ रहा है. ऐसे में मुझे दोनों पत्नियों को साथ रखना है. लिहाजा प्रशासन से मांग है कि, उन्हें समझाइश दे.
खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने उसकी अर्जी सुनकर मामला महिला एवं बाल विकास विभाग को भेज दिया है. विभाग अब पत्नियों को समझाकर विवाद सुलझाने का प्रयास करेगा. अब इस मामले में महिला बाल विभाग ने दोनों पत्नियों को गुरुवार को खंडवा स्थित कार्यालय में बुलाया है. ताकि मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके.
भिखारी बोला- दोनों पत्नियां पाल सकता हूं
भीख मांगकर गुजारा करने वाले शख्स ने कलेक्टर से कहा कि 'मैं दोनों पत्नियों को एक साथ पाल सकता हूं.' ये सुनते ही जनसुनवाई में भिखारी पर तरस आने की बजाय लोगों ने उसे हैरत भरी निगाह से उसे देखना शुरू कर दिया. जिस दौर में लोग एक पत्नी के साथ सुखी नहीं रहते हैं. वहां नेत्रहीन दिव्यांग जो मांग कर अपना काम चलता है, वह एक साथ, एक छत के नीचे दो पत्नियों को रखने की दिलेरी के साथ बातें कर रहा था.
रोजाना भीख मांगकर हो जाती है 1 से 2 हजार कमाई
दिव्यांग भिखारी रोजाना खंडवा से भुसावल के बीच बसों में और ट्रेनों में भीख मांगता है. मिली जानकारी के अनुसार, इस तरह हर रोज उसे 1 से 2 हजार तक की आय हो जाती है. बताया ये भी गया कि, 2022 में उसका पहला विवाह हुआ था, तब उसकी पहली पत्नी के मायके वालों ने कहा था कि, शफीक उसका ध्यान रखेगा. लेकिन पहली पत्नी के मायके वालों ने जब उसका ध्यान नहीं रखा, तब उसने ससुराल वालों की अपेक्षा से आहत होकर 2024 में दूसरी शादी कर ली.
भीख का काम प्रभावित
शफीक के साथ दोनों पत्नियों अलग-अलग रहती हैं. लेकिन शफीक इन दोनों पत्नियों को एक साथ एक छत के नीचे रखना चाहता है. जब भी उसने ऐसा करने की कोशिश की, दोनों पत्नियां आपस में भिड़ गईं. शफीक का कहना है कि, पत्नियों के एक-दूसरे के प्रति इस व्यवहार से वो मानसिक रूप से बेहद परेशान रहता है, जिससे उसका भीख मांगने का काम प्रभावित होता है. लिहाजा दोनों पत्नियों को अपने साथ रखने के लिए वो उन्हें एक छत के नीचे रखना चाहता है.

