MP: खंडवा में जैन मुनि की आयशर वाहन के कुचलने से मौत, नागपुर से पैदल विहार कर आ रहे थे

खंडवा में जैन मुनि की आयशर वाहन के कुचलने से मौत

प्रेषित समय :20:43:27 PM / Wed, Apr 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, खंडवा. एमपी के खंडवा स्थित इंदौर- ऐदलाबाद नेशनल हाईवे पर आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में जैन मुनि गजेंद्र मुनि महाराज की मौत हो गई. वे नागपुर से पैदल विहार करते हुए इंदौर जा रहे थे, उनके साथ दो अन्य जैन मुनि भी थे. रास्ते में ग्राम मोकलगांव टोल टैक्स के पास एक तेज रफ्तार आयशर वाहन ने उन्हें रौंद दिया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार जैन मुनि गजेन्द्र महाराज नागपुर से पैदल विहार करते हुए इंदौर के लिए रवाना हुए. आज वे अपने अन्य दो जैन मुनियों के साथ खंडवा के ग्राम मोकलगांव टोल टैक्स के सामने से गुजर रहे थे. इस दौरान आयशर वाहन ने टक्कर मार दी. वाहन की टक्कर लगते ही मुनिश्री महाराज सामने की ओर गिरे, जिन्हे वाहन रौंदता हुआ निकल गया. हादसे में मुनि महाराज की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना होते देख आसपास से गुजर रहे लोग रुक गए.

जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद जैन समाज के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच गए थे. जिन्होने शिल्टियां गांव स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया. वहीं पुलिस ने टोल टैक्स के सीसीटीवी के फुटेज निकाले तो एक आयशर वाहन निकलते हुए दिखाई दिया है. पुलिस ने फुटेज के आधार पर वाहन चालक की तलाश शुरु कर दी है. खबर है कि श्री गजेंद्र मुनि महाराज नागपुर के रहने वाले थे, वे इंदरचंद के बेटे व बसंतीलाल गोलेच्छा के भाई थे. गुरुवार को नागपुर के वर्धमान नगर स्थानक में श्रृद्धाजंलि दी जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-