पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रिछाई अधारताल क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब कर्मचारियों को फैक्टरी लेकर जा रही बस रिवर्स हो रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में फैक्टरी के 20 कर्मचारियों को चोटें आई है. जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर तीन की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल रेफर किया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आज दोपहर 12 बजे के लगभग कोका-कोला कंपनी के कर्मचारियों को लेकर बस इंडस्ट्रियल एरिया रिछाई के लिए रवाना हुई. बस जब आधारताल रेलवे स्टेशन के सामने से गुजर रही थी, इस दौरान धर्मकांटा में तौल के लिए रिवर्स हो रहे ट्रक से टकरा गई. ट्रक के बस से टकराते ही कर्मचारियों में चीख पुकार मच गई. दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने बस में सवार कर्मचारियों को निकालकर पुलिस को खबर दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर तीन कर्मचारियों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल रेफर किया गया. दुर्घटना में 20 से ज्यादा कर्मचारियों को चोटें आई है. घटना के बाद मौके पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रही. पुलिस ने के्रन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

