पलपल संवाददाता,कटनी. एमपी के कटनी स्थित जिला अस्पताल से एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. वाहन न मिलने पर अज्ञात व्यक्ति के शव को कचरा गाड़ी में रखकर मुक्तिधाम पहुंचाया गया है. इस मामले का एक वीडियो भी सामने आने के बाद सनसनी फैल गई. घटना को लेकर अब पूरे कटनी क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है.
खबर है कि कुठला के मदनपूरा नर्सरी में एक अज्ञात शव मिला था. 72 घंटे के बाद भी शव की पहचान न होने पर उसे अंतिम संस्कार के लिए शव वाहन का इंतजार किया गया, जब वाहन नहीं मिला तो शव को कचरा गाड़ी में अमानवीय तरीके से रखकर मुक्तिधाम ले जाया गया. इस दौरान लोगों ने देखा तो वीडियो बना लिया, जिसमें नजर आ रहा है कि नगर निगम की कचरा ढोने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली में लोहे की छड़ से घसीटकर लोड किया गया. शव को खुली ट्रॉली में ही मुक्तिधाम तक ले जाया गया.
इस मामले को लेकर टीआई राजेन्द्र मिश्रा का कहना है कि रविवार को थाना क्षेत्र के मदनपुरा नर्सरी में एक अज्ञात 30 वर्षीय पुरुष का शव मिला था. 72 घंटों तक शिनाख्त नहीं होने पर अंतिम प्रक्रिया शुरू की गई. शव वाहन के लिए नगर निगम को पत्राचार किया गया था. लेकिन वाहन की उपलब्धता किन कारणों से नहीं हो पाई, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

