जबलपुर/कटनी. एमपी के जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया में पदस्थ कर्मचारी की पत्नी नीतू जायसवाल की कटनी के दशरमन गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात उस वक्त हुई है जब नीतू घर में अकेली थी. हत्या की वारदात का खुलासा पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद हुआ है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दशरमन गांव जिला कटनी में निवासी नीतू जायसवाल के पति जबलपुर में आर्डिनेंस फैक्टरी खमरिया में पदस्थ है. यहां पर नीतू अकेली ही ही रहती है. दो दिन पहले नीतू घर में मृत अवस्था में मिली, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर जांच शुरु कर दी. पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर लोगों को थाना बुलाकर पूछताछ कर रही थी.
बीती शाम पुलिस को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान से पीएम रिपोर्ट मिली. जिसमें महिला की हत्या गोली मारकर किए जाने की पुष्टि हुई. महिला नीतू जायसवाल की हत्या किए जाने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जांच और तेज कर दी है. पुलिस का कहना है कि हत्या के मामले में हर बिन्दु को दृष्टिगत रखते हुए जांच की जाएगी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

