Aaj Ka Din: शुक्रवार, 1 अगस्त 2025, वर्ष 2025- श्रावण मास की पावन सप्तमी और कामिका एकादशी की पूर्व संध्या

Aaj Ka Din: शुक्रवार, 1 अगस्त 2025, वर्ष 2025- श्रावण मास की पावन सप्तमी और कामिका एकादशी की पूर्व संध्या

प्रेषित समय :21:57:55 PM / Thu, Jul 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8302755688)
आज का दिन यानी 1 अगस्त 2025, शुक्रवार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को समर्पित है. यह दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह कामिका एकादशी से ठीक पूर्व का दिन है — जब श्रद्धालु उपवास की तैयारी करते हैं और मन, वचन व कर्म से स्वयं को शुद्ध करने की प्रक्रिया आरंभ करते हैं.पंचांग के अनुसार, आज स्वाति नक्षत्र, सुकर्मा योग, और तुला राशि में चंद्रमा का संचार विशिष्ट संयोग बना रहा है. दिनभर शिव पूजन, व्रत-नियम, तीर्थ जलाभिषेक तथा लक्ष्मी पूजन के लिए अत्यंत अनुकूल मुहूर्त उपस्थित हैं. साथ ही, शुक्रवार का यह दिन सौंदर्य, सुख-संपत्ति और शुभ कर्मों के लिए विशेष माना गया है.

आज के लाभ और अमृत चौघड़िया मुहूर्त, और संध्या काल के शांतिपूर्ण योग, धार्मिक और व्यावसायिक दृष्टि से शुभफलदायक माने जा रहे हैं. ऐसे में भक्तों को चाहिए कि वे आज संयम के साथ अपने आंतरिक मनोबल और आराध्य से संबंध को गहराई दें, जिससे आने वाली कामिका एकादशी का पुण्य फल और अधिक व्यापक हो सके.श्रद्धा और साधना का यह संगमपूर्ण दिन, आपको आत्मिक बल और पारिवारिक शांति प्रदान करे.

विशेष जानकारी
श्रावण मास के चलते शिव पूजा, जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के लिए अत्यंत शुभ समय है.

शुक्रवार का दिन धनलाभ, स्त्री-सौभाग्य और कला-संवर्धन के लिए समर्पित होता है.

आज स्वाति नक्षत्र दिन का बड़ा भाग रहेगा, जो स्वतंत्रता, तीव्र बुद्धि और वाणी की स्पष्टता का प्रतीक है.

चंद्रमा तुला राशि में होने से सौंदर्यबोध, न्यायप्रियता और सामाजिक व्यवहार में संतुलन बना रहेगा.

 आज क्या करें, क्या न करें
शुभ कार्यों के लिए समय:

सुबह 5:42 से 10:33 AM तक

शाम को 5:01 से 6:38 PM तक

टालें:

राहुकाल में कोई नया कार्य न करें (10:40 AM – 12:20 PM)

रोग और उद्वेग काल में निर्णय लेना या निवेश करना टालें

धार्मिक सुझाव
भगवान शिव को गंगाजल, बेलपत्र, भस्म और पंचामृत अर्पित करें.

“ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जप करें.

लक्ष्मी माता के पूजन के लिए भी आज शुभ दिन है — सफेद वस्त्र, कमल पुष्प और खीर का भोग अर्पित करें.

1 अगस्त 2025 का दिन धार्मिक और सांसारिक दोनों दृष्टियों से संतुलित है. कार्यों की सफलता के लिए प्रातः लाभ और अमृत चौघड़िया, तथा संध्या का लाभ काल सर्वोत्तम है. आज शिव और लक्ष्मी उपासना दोनों का योग बना है.

दैनिक चौघड़िया- 1 अगस्त 2025, शुक्रवार
दिन का चौघड़िया
चर - 05:53 से 07:34
लाभ - 07:34 से 09:15
अमृत - 09:15 से 10:57
काल - 10:57 से 12:38
शुभ - 12:38 से 14:19
रोग - 14:19 से 16:00
उद्वेग - 16:00 से 17:41
चर - 17:41 से 19:22
रात्रि का चौघड़िया
रोग - 19:22 से 20:41
काल - 20:41 से 22:00
लाभ - 22:00 से 23:19
उद्वेग - 23:19 से 00:38
शुभ - 00:38 से 01:57
अमृत - 01:57 से 03:16
चर - 03:16 से 04:35
रोग - 04:35 से 05:53

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, विभिन्न पंचांगों, धर्मग्रथों से साभार ली गई है, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
आज का राशिफल -
मेष राशि:- भाग्य आज आपका साथ देने को बेताब है, कर्म करते जाएं और सब कुछ भाग्य पर छोड़ दें. कार्यों में सफलता मिलेगी और मान-सम्मान में वृद्धि का योग बन रहा है. नए संबंध स्थापित करने या कार्य के संबंध में महत्त्वपूर्ण निर्णय हो सके तो टालें.

वृष राशि:- आज यात्रा करने से परहेज करें. किसी से अनावश्यक वाद-विवाद में न पड़े. कहीं खुशी और कहीं गम की स्थिति के कारण पूरे दिन असमंजस रहेगी. विद्यार्थियों के लिए दिन उत्तम रहेगा. धार्मिक कार्यों या यात्रा के पीछे धन खर्च हो सकता है.

मिथुन राशि:- आज उन्नतिदायक दिन है. जीवनसाथी अथवा किसी प्रिय व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा. मन प्रसन्न रहेगा. रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. स्वास्थ्य की चिंता परेशान कर सकती है. ऑफिस में अधिकारियों के साथ आपका वाद-विवाद न हो, ध्यान रखें.

कर्क राशि:- आज रुका हुआ धन प्राप्त होगा. अचानक कोई शुभ समाचार मिलेगा. शत्रु एवं विरोधी आपसे दूर भागेंगे. घर का माहौल सही रहे, इसका ध्यान रखें. पुरानी समस्याओं का अंत होगा. नौकरी में अधिकारियों से सहयोग एवं कार्य करने के लिए उत्साह बना रहेगा.

सिंह राशि:- सुबुद्धि के बल पर कार्य बनेंगे और कुबुद्धि के कारण कार्य बिगड़ भी सकते हैं, सोच-विचारकर बुद्धि बल का प्रयोग करें. परिजनों के साथ मनमुटाव होने की आशंका है. कोर्ट- कचहरी के मामले में सावधानी रखें. अधिक खर्च होने से पैसे की तंगी रहेगी.

कन्या राशि:- आज वाणी पर नियंत्रण रखेंगे तो दिन सुख-शांति से बीतेगा, अन्यथा आपको हानि हो सकती है. अजनबी लोगों पर भरोसा न करें वर्ना लेने के देने पड़ सकते हैं. पारिवारिक सदस्यों के साथ नोकझोंक के कारण मन दुःखी हो सकता है. नकारात्मक विचारों से दूर रहें.

तुला राशि:- आज पराक्रम में वृद्धि का दिन है. कई रुके हुए कार्य गति पकड़ेंगे. आपको यात्रा से लाभ होगा. भाइयों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. तीर्थ दर्शन से मन प्रसन्न होगा. अचानक कोई शुभ समाचार या रुका हुआ धन प्राप्त होगा.

वृश्चिक राशि:- आज का दिन मिश्रित फलदायी होगा. शेयर आदि जोखिमपूर्ण कार्य में सोच-समझकर ही पहल करें. वाणी के प्रदर्शन से धर्नाजन अथवा रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. आपके कार्य की प्रशंसा हो सकती है. वाद-विवाद टालें. कोई शुभ समाचार या रुका हुआ धन प्राप्त होगा.

धनु राशि:- आज शत्रुओं पर आपकी विजय सुनिश्चित है. कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिलेगी. आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. वाहनसुख प्राप्त होगा. विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल रहेगा. वैवाहिक जीवन में उत्तम सुख प्राप्त कर सकेंगे.

मकर राशि:- सुबह से ही खर्च के योग बन रहे हैं, सोच-समझकर ही धन-निवेश करें. व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें. संभव हो सके तो यात्रा से परहेज करें. आपका शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. संतान से संबंधित कुछ परेशानी हो सकती है.

कुम्भ राशि:- आज जो भी कार्य करेंगे, उसमें पूर्ण लाभ की संभावना है. मन प्रसन्न रहेगा, धन निवेश में लाभ के प्रबल योग हैं. शुभ समाचार मिलेगा. आत्मविश्वास एवं पराक्रम में वृद्धि के कारण सफलता प्राप्त होगी. मेहनत के अनुपात में लाभ प्राप्त होगा.

मीन राशि:- कार्य व्यापार में आज उन्नति का दिन है. आज किया हुआ कार्य अथवा लिया गया निर्णय आपको सफलता दिलाएगा. धन से संबंधित लाभ की संभावना रहेगी. ऑफिस में आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. कोई मददगार मिल सकता है.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-