सिंह राशि:- शनिवार 02 अगस्त को कैसा रहेगा आप का दिन

सिंह राशि:- शनिवार 02 अगस्त को कैसा रहेगा आप का दिन

प्रेषित समय :20:43:10 PM / Fri, Aug 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सिंह राशि:- कुम्भ राशि वालों के लिए यह दिन भागदौड़ भरा हो सकता है. व्यापार में लाभ कमाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. जिससे अपने परिवार को कम समय दे पाएंगे घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करवा सकते हैं. तनाव से काफी राहत मिलेगी. आप सबसे अच्छे मौके की खोज में दिखेंगे. आजीविका में नवीन प्रस्ताव मिलेंगे. समाज में प्रसिद्धि के कारण सम्मान बढ़ेगा. परिवार की समस्याओं को अनदेखा न करें. मुमकिन है कि आपके वरिष्ठ आपके साथ जरूरत से ज्यादा सख्ती से पेश आएँ. आपका सामना कठिनाईयों से हो सकता है हांलाकि आप सभी कठिनाईयों पर धीरे-धीरे पराजित कर डालेंगे.

प्यार के विषय में:- आपके साथी के पास समुचित समय न होने के कारण आपको अकेलापन झेलना पड़ सकता है.

करियर के विषय में:- आपको नौकरी में मनचाही पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे.

हेल्थ के विषय में:- आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सुबह उठकर योगा करें.

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया जी से सीधे संपर्क करें सम्पर्क सूत्र:- 7879372913
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-