कानपुर के समीप जनसाधारण एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 2 बोगी पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं, रेल यातायात रुका

कानपुर के समीप जनसाधारण एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त

प्रेषित समय :19:17:19 PM / Fri, Aug 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कानपुर. यूपी के कानपुर के समीप एक बड़ा रेल हादसा टल गया. शुक्रवार 1 अगस्त को मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15269) की दो बोगियां भाऊपुर (पनकी) स्टेशन के आउटर पर पटरी से उतर गईं. अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह घटना अपरान्ह करीब 4:12 बजे हुई. ट्रेन जब कानपुर सेंट्रल से 10 मिनट के ठहराव के बाद आगे बढ़ी तो भाऊपुर स्टेशन के पास उसके इंजन से छठी और सातवीं बोगी बेपटरी हो गईं. यह दोनों जनरल कैटेगरी की बोगियां बताई जा रही हैं.

बताया गया है कि उस समय ट्रेन की रफ्तार धीमी थी, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही डीआरएम समेत रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. यात्रियों की मदद के लिए एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भी भेजा गया है. फिलहाल, इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.

अधिकारियों ने जांच टीम का किया गठन

इस हादसे की वजह से दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक ब्लॉक हो गया है. पीछे से आने वाली ट्रेनों को रोका गया है. इनकी निर्धारित संख्या रेलवे की तरफ से जारी नहीं की गई है. रेलवे के अधिकारियों ने जांच टीम का गठन किया है, जो हादसे की वजह का पता लगा रही है.

कुछ यात्रियों को लगी मामूली चोटें

रेलवे के मुताबिक, ट्रेन हादसा दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर किमी. नंबर 1039/7-3 के बीच हुआ है. ट्रेन के पीछे की 2 बोगियां पटरी से उतर गई है. दोनों जनरल कोच में क्षमता से अधिक यात्री मौजूद थे. अचानक बोगी के बेपटरी होने की वजह से ट्रेन की बोगियों को तेज झटका लगा. कुछ लोगों को चोट लगने की सूचना है. उन्हें पुलिस और राहत दल इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-