- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8302755688)
* शनि की तीन स्थितियां है- कारक, अकारक और सम!
* जीवन में शनि अकारक है तो सहकर्मियों का सहयोग नहीं मिलता है, घर क्षतिग्रस्त हो जाता है, शुभ कार्य धीमी गति से होते हैं, शरीर के विविध अंगों के बाल झड़ने लगते हैं आदि.
* अकारक शनि होने पर शनि से संबंधित वस्तुओं... लोहा, काली उड़द, कोयला, तिल, जौ, काले वस्त्र, चमड़ा, काला सरसों आदि का यथाशक्ति दान करना चाहिए.
* शनिदेव, राम भक्त हनुमान के भक्तों को कभी परेशान नहीं करते हैं इसलिए शनि द्वारा प्रदत्त परेशानियों से राहत के लिए नियमित रूप से महावीर हनुमान की पूजा-अर्चना करें!
॥ संकट मोचन हनुमानाष्टक ॥
बाल समय रवि भक्षि लियोतब तीनहुँ लोक भयो अँधियारो.
ताहि सों त्रास भयो जग कोयह संकट काहु सों जात न टारो.
देवन आनि करी बिनतीतब छाँड़ि दियो रबि कष्ट निवारो.
को नहिं जानत है जग मेंकपि संकटमोचन नाम तिहारो॥
बालि की त्रास कपीस बसैगिरि जात महाप्रभु पंथ निहारो.
चौंकि महा मुनि साप दियोतब चाहिय कौन बिचार बिचारो.
कै द्विज रूप लिवाय महाप्रभुसो तुम दास के सोक निवारो.
को नहिं जानत है जग मेंकपि संकटमोचन नाम तिहारो॥
अंगद के सँग लेन गये सियखोज कपीस यह बैन उचारो.
जीवत ना बचिहौ हम सो जुबिना सुधि लाए इहाँ पगु धारो.
हेरि थके तट सिंधु सबैतब लाय सिया-सुधि प्रान उबारो.
को नहिं जानत है जग मेंकपि संकटमोचन नाम तिहारो॥
रावन त्रास दई सिय कोसब राक्षसि सों कहि सोक निवारो.
ताहि समय हनुमान महाप्रभुजाय महा रजनीचर मारो.
चाहत सीय असोक सों आगि सुदै प्रभु मुद्रिका सोक निवारो.
को नहिं जानत है जग मेंकपि संकटमोचन नाम तिहारो॥
बान लग्यो उर लछिमन केतब प्रान तजे सुत रावन मारो.
लै गृह बैद्य सुषेन समेत तबैगिरि द्रोन सु बीर उपारो.
आनि सजीवन हाथ दईतब लछिमन के तुम प्रान उबारो.
को नहिं जानत है जग मेंकपि संकटमोचन नाम तिहारो॥
रावन जुद्ध अजान कियोतब नाग कि फाँस सबै सिर डारो.
श्रीरघुनाथ समेत सबै दलमोह भयो यह संकट भारो.
आनि खगेस तबै हनुमान जुबंधन काटि सुत्रास निवारो.
को नहिं जानत है जग मेंकपि संकटमोचन नाम तिहारो॥
बंधु समेत जबै अहिरावनलै रघुनाथ पताल सिधारो.
देबिहिं पूजि भली बिधि सोंबलि देउ सबै मिलि मंत्र बिचारो.
जाय सहाय भयो तब हीअहिरावन सैन्य समेत सँहारो.
को नहिं जानत है जग मेंकपि संकटमोचन नाम तिहारो॥
काज कियो बड़ देवन के तुमबीर महाप्रभु देखि बिचारो.
कौन सो संकट मोर गरीब कोजो तुमसों नहिं जात है टारो.
बेगि हरो हनुमान महाप्रभुजो कुछ संकट होय हमारो.
को नहिं जानत है जग मेंकपि संकटमोचन नाम तिहारो॥
॥ दोहा ॥
लाल देह लाली लसे,अरू धरि लाल लँगूर.
बज्र देह दानव दलन,जय जय कपि सूर॥
श्री त्रिपुरा सुंदरी दैनिक धर्म-कर्म पंचांग-चौघड़िया : 2 अगस्त 2025, शनिवार
शक सम्वत 1947, विक्रम सम्वत 2082, अमान्त महीना श्रावण, पूर्णिमान्त महीना श्रावण, वार शनिवार, पक्ष शुक्ल, तिथि अष्टमी - 07:23 तक, नक्षत्र विशाखा, योग शुक्ल, करण बव - 07:23 तक, द्वितीय करण बालव - 20:34 तक, सूर्य राशि कर्क, चन्द्र राशि तुला - 23:52 तक, राहुकाल 09:20 से 10:59, अभिजित मुहूर्त 12:12 से 13:05
दैनिक चौघड़िया- 2 अगस्त 2025, शनिवार
दिन का चौघड़िया
काल - 06:03 से 07:42
शुभ - 07:42 से 09:20
रोग - 09:20 से 10:59
उद्वेग - 10:59 से 12:38
चर - 12:38 से 14:17
लाभ - 14:17 से 15:56
अमृत - 15:56 से 17:35
काल - 17:35 से 19:14
रात्रि का चौघड़िया
लाभ - 19:14 से 20:35
उद्वेग - 20:35 से 21:56
शुभ - 21:56 से 23:17
अमृत - 23:17 से 00:39
चर - 00:39 से 02:00
रोग - 02:00 से 03:21
काल - 03:21 से 04:42
लाभ - 04:42 से 06:03
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, विभिन्न पंचांगों, धर्मग्रथों से साभार ली गई है, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
आज का राशिफल -
मेष राशि:- रचनात्मक कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. संगीत इत्यादि में रुचि रहेगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा. किसी पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है. पठन-पाठन व लेखन इत्यादि के कार्य सफल रहेंगे. भावना में बहकर निर्णय न लें.
वृष राशि:- नया कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. विरोध होगा. व्यस्तता के चलते थकान रह सकती है.
मिथुन राशि:- कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. भेंट व उपहार देना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. पारिवारिक चिंता रहेगी. प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी.
कर्क राशि:- क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि हो सकती है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. नौकरी में कार्यभार रहेगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. आय में वृद्धि हो सकती है, प्रयास करते रहें. कारोबार में अधिक ध्यान दे,
सिंह राशि:- सत्संग का लाभ प्राप्त हो सकता है. पूजा-पाठ में मन लगेगा. कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति लाभदायक रहेगी. घर-बाहर सभी तरफ सफलता प्राप्त होगी. विरोधी सक्रिय रहेंगे. बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है.
कन्या राशि:- कार्यस्थल पर परिवर्तन व सुधार हो सकता है. योजना फलीभूत होगी. मित्रों तथा रिश्तेदारों का सहयोग कर पाएंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नए कार्य मिलेंगे. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे.
तुला राशि:- व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. कामकाज में वृद्धि के योग हैं. घर-बाहर सभी तरफ प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे.
वृश्चिक राशि:- फालतू खर्च अधिक हो सकता है. विवाद को बढ़ावा न दें. दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें. पुराना रोग उभर सकता है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. नौकरी में कार्यभार रहेगा. जल्दबाजी न करें.
धनु राशि:- नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. मान-सम्मान मिलेगा. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा.
मकर राशि:- आत्मसम्मान बना रहेगा. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. पारिवारिक आवश्यकताओं पर व्यय होगा. नौकरी में चैन रहेगा. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. उत्साह बना रहेगा.
कुम्भ राशि:- पहले की गई मेहनत का फल प्राप्त होगा. रुके कार्य पूरे होंगे. लाभ में वृद्धि होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. प्रसन्नता बनी रहेगी. असहाय लोगों की मदद करने की प्रेरणा प्राप्त होगी. सभी तरफ से सफलता मिलेगी. जल्दबाजी न करें.
मीन राशि:- कोई बुरी सूचना मिल सकती है. नकारात्मकता रहेगी. वाणी पर नियंत्रण रखें. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. सावधान रहें. लेन-देन में सावधानी आवश्यक है. दूसरों के बहकावे में न आएं. सोच-समझकर निर्णय लें.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

