राजस्थान के भरतपुर में सड़क पर मिले 3 शव, एक नाबालिग का भी शव, मचा हड़कम्प

राजस्थान के भरतपुर में सड़क पर मिले 3 शव, एक नाबालिग का भी शव, मचा हड़कम्प

प्रेषित समय :11:58:14 AM / Sat, Aug 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में एक बच्चे सहित महिला-युवक की डेडबॉडी सड़क पर पड़ी मिली हैं। शवों के पास एक पाउडर का भी पैकेट मिला है। आशंका है कि ये जहर है। पुलिस ने सामूहिक आत्महत्या की आशंका जताई है.

शव 2 अगस्त शनिवार की सुबह 6.30 बजे कंजौली गांव में एक दुकान के बाहर मिले हैं। महिला के भाई ने बताया कि ये लोग तीन दिन से घर से लापता था। हिंडौन (करौली) थाने में एक अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट भी परिवार ने दर्ज कराई थी।

मैसूर में रहता है पति, भांजे के साथ निकली थी

भरतपुर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि मौत के कारणों को लेकर जांच जारी है। शवों के पहचान अनिता (26), शुभम (26) के तौर पर हुई है। तीसरा शव महिला के 12 साल के बेटे का है। अनिता के भाई दिगंबर ने हॉस्पिटल भरतपुर में शनिवार सुबह शवों की पहचान की। उसने बताया कि अनिता का ससुराल हिंडौन सिटी (करौली) के खेड़ा जमालपुर गांव में है। उसका पति देवेंद्र मैसूर (कर्नाटक) में रहता है। उनके तीन बेटियां और एक बेटा था। बेटे की मौत हो गई है। वहीं, शुभम उनका भांजा है जो कि हिंडौन सिटी (करौली) में रहता था। वो भरतपुर में जॉब कर रहा था।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-