लाहौर. पाकिस्तान में लाहौर के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया. इस्लामाबाद एक्सप्रेस नाम की यात्री ट्रेन, जब लाहौर की ओर जा रही थी, तभी कालाशाह काकू कस्बे में उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कम से कम 30 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
मामले में रेलवे प्रवक्ता बाबर रजा ने जानकारी दी कि घटना के तुरंत बाद राहत और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंच गईं और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. राहत की बात यह है कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं. हादसे की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन रेलवे विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




