फौजी ने रेलवे प्लेटफार्म पर दौड़ाई कार, बोला- रिश्तेदारों को बैठाने ट्रेन के बराबर चलाता रहा, गिरफ्तार

फौजी ने रेलवे प्लेटफार्म पर दौड़ाई कार, बोला- रिश्तेदारों को बैठाने ट्रेन के बराबर चलाता रहा, गिरफ्तार

प्रेषित समय :13:26:04 PM / Sat, Aug 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में सेना के जवान ने कैंट स्टेशन प्लेटफार्म पर ट्रेन के साथ कार दौड़ा दी. इससे प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. लोग चीखने-चिल्लाने लगे. इसके बाद भी वह कार दौड़ाता रहा. किसी तरह रेलवे पुलिस और कर्मचारियों ने 20 मिनट बाद उसे पकड़ा.

जवान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वह बागपत का रहने वाला है. दिल्ली में उसकी तैनाती है. पूछताछ में उसने बताया, उसके रिश्तेदारों को दिल्ली जाना था. जब वह स्टेशन के बाहर पहुंचा तभी ट्रेन आती हुई दिखी. ट्रेन छूट न जाए इसलिए उसने प्लेटफार्म पर कार दौड़ा दी. उसके रिश्तेदार ट्रेन में बैठ कर रवाना हो गए. घटना 1 अगस्त शुक्रवार रात करीब 7.20 बजे की है. आरोपी ने कार पर अंग्रेजी में फौजी लिखवा रखा है.

जवान बोला- रिश्तेदारों की ट्रेन छूट रही थी, इसलिए कार दौड़ाई

जीआरपी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया- प्लेटफार्म पर कार दौड़ाने वाले का नाम संदीप है. उसे अरेस्ट कर लिया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि उसके एक रिश्तेदार दिल्ली अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत गंभीर है. उनके परिजन मेरठ में रहते हैं. शुक्रवार को उन परिजनों को इमरजेंसी में दिल्ली जाना था. उन्हें योगा एक्सप्रेस पकडऩी थी. मगर उनकी ट्रेन छूट गई थी. फिर हम लोग वापस जाने लगे. स्टेशन से कुछ दूरी पर पहुंचे ही थी. तभी मुझे नौचंडी ट्रेन आते दिखी. मैंने सोचा रिश्तेदारों को इसी ट्रेन में बैठा देता हूं. मैंने अपनी ऑल्टो कार को दौड़ाना शुरू कर दिया. जैसे ही स्टेशन के बाहर पहुंचा, ट्रेन स्टेशन से छूटने लगी. मैंने कार प्लेटफार्म पर चढ़ा दी. रिश्तेदारों को ट्रेन के आगे के जनरल डिब्बे में बैठाने के लिए कार को दौड़ा दिया. फिर रिश्तेदारों को ट्रेन में बैठा दिया.

आरपीएफ इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि कार पर झारखंड का नंबर था. पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो वह नशे में धुत था. जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. सेना पुलिस भी रेलवे स्टेशन पहुंची है. संदीप से पूछताछ की जा रही है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-