उत्तराखंड: ज्योतिर्मठ में बड़ा हादसा, टूट कर मजदूरों पर गिरी चट्टान, 12 घायल

उत्तराखंड: ज्योतिर्मठ में बड़ा हादसा, टूट कर मजदूरों पर गिरी चट्टान, 12 घायल

प्रेषित समय :21:08:54 PM / Sat, Aug 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चमोली. उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ में चट्टान टूटने से बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार टीएचडीसी के निर्माणाधीन डैम साइट, हेलंग में चट्टान टूटने से 12 मजदूर घायल हो गए हैं.

सूचना मिलते ही कोतवाली ज्योतिर्मठ से पुलिस बल तुरंत मौके पर रवाना हो गया है. जानकारी के अनुसार, डैम साइट पर लगभग 40-50 मजदूर कार्यरत थे. इसी दौरान अचानक पहाड़ी का एक भाग टूटकर गिर गया, जिससे कुल 12 मजदूर घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक इनमें से 8 मजदूरों को प्राथमिक उपचार देने के बाद कैंप भेजा गया है जबकि 4 मजदूरों को ज्यादा चोटें आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद पीपलकोटी के सरकारी अस्पताल भेजा गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-