छत्तीसगढ़: जेल में बंद रेप, पॉक्सो मामले के घटना के समय कटी थी लाइट

छत्तीसगढ़: जेल में बंद रेप, पॉक्सो मामले के घटना के समय कटी थी लाइट

प्रेषित समय :17:39:07 PM / Sun, Aug 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. छत्तीसगढ़ के कोरबा जेल से बलात्कार और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा चल रहे चार कैदी फरार हो गए. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये कैदी शनिवार 2 अगस्त को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच जेल के गौशाला क्षेत्र से दीवार फांदकर भाग निकले. इस घटना ने प्रशासन को हिलाकर रख दिया है और फरार कैदियों की तलाश में व्यापक अभियान शुरू किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया, दोपहर 3 से 4 बजे के बीच, चारों कैदियों ने जेल के अंदर गौशाला की दीवार पर रस्सी के सहारे चढ़कर भागने में सफलता पाई.

ये सभी बलात्कार और पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में विचाराधीन थे. चंद्रशेखर राठिया (20) रायगढ़ का रहने वाला है, जबकि दशरथ सिदार (19), राजा कंवर (22), और सरना सिन्कु (26) कोरबा के निवासी हैं. सीसीटीवी फुटेज में चारों कैदी 25 फीट ऊंची दीवार को पार करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने इस फुटेज को सबूत के तौर पर जुटाया है और जांच शुरू कर दी है.

 मिलीभगत से फरार हुए कैदी

जेल प्रशासन को शक है कि इस प्लान में किसी आंतरिक व्यक्ति का हाथ हो सकता है. घटना के समय जेल की बिजली आपूर्ति काट दी गई थी, जिसने सुरक्षा व्यवस्था को और कमजोर कर दिया. पुलिस ने इस मामले में गहन जांच शुरू की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कैदियों को भगाने में कैसे मदद मिली.पुलिस का तलाशी अभियान चारों फरार कैदियों को पकडऩे के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है. पुलिस टीमें विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. यह घटना जेल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, क्योंकि चारों कैदी गंभीर अपराधों के आरोपी थे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-