स्पाइसजेट के कर्मचारियों को आर्मी अफसर ने पीटा, रीढ़ की हड्डी तोड़ी, एयरलाइन ने सरकार को लिखा पत्र

स्पाइसजेट के कर्मचारियों को आर्मी अफसर ने पीटा

प्रेषित समय :15:18:46 PM / Sun, Aug 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. स्पाइसजेट एयरलाइन ने बताया है कि बीती 26 जुलाई 2025 को श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली उसकी एक फ्लाइट के यात्री ने उसके चार कर्मचारियों को बुरी तरह से पीटा. कर्मचारियों को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूट गई और एक के जबड़े में गंभीर चोट आई है. पीड़ितों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. एयरलाइन ने सरकार को पत्र लिखकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

 मारपीट करने वाला यात्री आर्मी अफसर

एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया, 26 जुलाई, 2025 को श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या एसजी-386 के बोर्डिंग गेट पर एक यात्री ने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर गंभीर हमला किया. लात-घूंसों और लाइन लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाले स्टैंड से कर्मचारियों पर हमला किया गया. इस हमले में कर्मचारियों की रीढ़ की हड्डी टूट गई और जबड़े में गंभीर चोटें आईं. एक कर्मचारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन उसके बाद भी यात्री उसे लात-घूंसों से मारता रहा. बेहोश हुए कर्मचारी की मदद कर रहे एक अन्य कर्मचारी के जबड़े पर जोरदार लात लगने से उसकी नाक और मुंह से खून बहने लगा. घायल कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. एयरलाइन ने बताया कि आरोपी यात्री एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी था.

मारपीट का यह कारण

स्पाइसजेट ने बताया कि यात्री दो केबिन बैगेज ले जा रहा था जिनका कुल वजन 16 किलो था, जो 7 किलो की सीमा से दोगुना से भी ज्यादा था. जब उन्हें विनम्रतापूर्वक अतिरिक्त सामान के बारे में बताया गया और लागू शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा गया, तो यात्री ने इनकार कर दिया और बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना ही जबरदस्ती विमान में घुसने की कोशिश की. यह साफ तौर पर विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. उसके बाद सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी यात्री को वापस गेट तक लेकर आए. गेट पर यात्री का व्यवहार और भी आक्रामक हो गया और उसने स्पाइसजेट ग्राउंड स्टाफ के चार सदस्यों के साथ मारपीट की.

स्थानीय पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की है और एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन नियमों के अनुसार यात्री को नो-फ्लाई सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्पाइसजेट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी दी है और यात्री के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है. एयरलाइन ने हवाई अड्डे के अधिकारियों से घटना का सीसीटीवी फुटेज लेकर उसे पुलिस को सौंप दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-