MP: जबलपुर में पुलिस ने सिरफिरे आशिक का निकाला जुलूस, युवती पर किया था पेंचकस से हमला

MP: जबलपुर में पुलिस ने सिरफिरे आशिक का निकाला जुलूस

प्रेषित समय :19:41:24 PM / Sun, Aug 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रांझी क्षेत्र में पुलिस ने आज सिरफिरे आशिक का जुलूस निकाल दिया. युवक ने पिछले दिन युवती पर पेंचकस से हमला किया था. इसके बाद रांझी थानाप्रभारी उमेश गोल्हानी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

इस संबंध में रांझी थानाप्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि रांझी के विश्वकर्मा मोहल्ला में सिरफिरा युवक वहीं पर रहने वाली युवती से एक तरफ प्यार करता रहा. इस दौरान उसने कई बार युवती को परेशान किया. यहां तक कि शादी के लिए दबाव बनाया. युवती द्वारा इंकार किए जाने से गुस्साए युवक ने एक अगस्त को युवती पर पेंचकस से हमला कर दिया. हमले में युवती के सिर में चोट आई. पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल पहुंचाकर प्रकरण दर्ज कर लिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी युवक को पैदल ले जाकर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-