पलपल संवाददाता, सतना. एमपी के सतना स्थित चाणक्यपुरी क्षेत्र में आज उस वक्त सनसनी फैल गई. जब नकाबपोश बदमाशों ने कारोबारी भगवत प्रसाद गुप्ता के घर पर फायरिंग कर दी. दिन-दहाड़े हुई फायरिंग से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. घटना के बाद से गुप्ता परिवार के सदस्य भी घबराए हुए है.
खबर है कि पुष्कर्णी पार्क के समीप स्थित गुप्ता पैलेस को खाली कराने को लेकर करीब पांच साल पहले विवाद हुआ हुआ. यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इसके बाद भी कब्जा खाली कराने को लेकर तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है. कारोबारी भगवत प्रसाद ने आरोप लगाए कि पहले भी किराए के गुंडो द्वारा जबरन कब्जा दिलाने की कोशिश की गई है. इसके बाद आज फिर नकाबपोश बदमाश आए और फायरिंग शुरु कर दी.
अचानक की गई फायरिंग से गुप्ता परिवार के लोगों में अफरातफरी व चीख पुकार मच गई. वहीं क्षेत्र में भी हड़कम्प मच गया. घटना की खबर मिलते ही कोलगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में चार राउंड हवाई फायरिंग की पुष्टि हुई है. पुलिस को मौके से चार खोखे भी मिले हैं. पुलिस अब सीसीटीवी के फुटेज निकालकर हमलावरों की पहचान में जुटी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

