Aaj Ka Din: मंगलवार, 5 अगस्त 2025, संतान सुख के लिए पुत्रदा एकादशी!

Aaj Ka Din: मंगलवार, 5 अगस्त 2025, संतान सुख के लिए पुत्रदा एकादशी!

प्रेषित समय :21:00:47 PM / Mon, Aug 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
* श्रावण पुत्रदा एकादशी - 5 अगस्त 2025, मंगलवार
* पारण का समय - 06:04 से 08:42, 6 अगस्त 2025
* पारण के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 14:08
* एकादशी तिथि प्रारम्भ - 4 अगस्त 2025 को 11:41 बजे
* एकादशी तिथि समाप्त - 5 अगस्त 2025 को 13:12 बजे

* विष्णुदेव की आराधना के लिए नियमित रूप से किए जाने वाले व्रतों में एकादशी का सर्वाधिक महत्व है.
* संतान सुख के लिए पुत्रदा एकादशी का विशेष महत्व है.
* एकादशी व्रत के दिन भोजन नहीं किया जाता है, फलाहार ग्रहण कर सकते हैं.
* प्रातः पवित्र स्नान के बाद देव पूजा करनी चाहिए और दिनभर यथा सम्भव- ऊँ नमो नारायणाय, का जाप करना चाहिए.
* श्रीविष्णुदेव की पूजा करें-
अच्युतम केशवम रामनारायणम कृष्ण दामोदरम् वासुदेवम् हरे.
श्रीधरम् माधवम् गोपिकावल्लभम जानकी नायकम श्रीरामचन्द्रम् भजे..

श्री त्रिपुरा सुंदरी दैनिक धर्म-कर्म पंचांग-चौघड़िया : 5 अगस्त 2025, मंगलवार
शक सम्वत 1947, विक्रम सम्वत 2082, अमान्त महीना श्रावण, पूर्णिमान्त महीना श्रावण, वार मंगलवार, पक्ष शुक्ल, तिथि एकादशी - 13:12 तक, नक्षत्र ज्येष्ठा - 11:23 तक, योग इन्द्र - 07:25 तक, करण विष्टि - 13:12 तक, द्वितीय करण बव - 01:45, (6 अगस्त 2025) तक, सूर्य राशि कर्क, चन्द्र राशि वृश्चिक - 11:23 तक, राहुकाल 15:55 से 17:34, अभिजित मुहूर्त 12:12 से 13:04
दैनिक चौघड़िया- 5 अगस्त 2025, मंगलवार
रोग - 06:04 से 07:42
उद्वेग - 07:42 से 09:21
चर - 09:21 से 11:00
लाभ - 11:00 से 12:38
अमृत - 12:38 से 14:17
काल - 14:17 से 15:55
शुभ - 15:55 से 17:34
रोग - 17:34 से 19:12
रात्रि का चौघड़िया
काल - 19:12 से 20:34
लाभ - 20:34 से 21:55
उद्वेग - 21:55 से 23:17
शुभ - 23:17 से 00:38
अमृत - 00:38 से 02:00
चर - 02:00 से 03:21
रोग - 03:21 से 04:43
काल - 04:43 से 06:04 

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, विभिन्न पंचांगों, धर्मग्रथों से साभार ली गई है, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
आज का राशिफल -
मेष राशि:- शत्रु परास्त होंगे. क्रोध पर नियंत्रण रखें. नए अनुबंध हो सकते हैं. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. साझेदारी में शुरू किया गया कार्य लाभ के अवसरों को बढ़ा सकता है. स्थायी संपत्ति खरीदने का मन बनेगा. दांपत्य जीवन में विश्वास बढ़ेगा.

वृष राशि:- बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा लाभदायक नही रहेगी. घर की चिंता रहेगी. विरोधी भी आपसे प्रभावित होंगे. कला के क्षेत्र में इच्छित सफलता मिलने के योग हैं. सरकारी राज्यपक्ष के कामों में पर्याप्त सावधानी रखें. मित्रों से मदद मिलेगी.

मिथुन राशि:- कोई मुसीबत आ सकती है. लेन-देन में सावधानी रखें. फालतू खर्च होगा. जोखिम न उठाएं. व्यावसायिक योजना के विस्तार में मित्रों से मदद मिलेगी. पुरानी झंझटों से राहत रह पाएगी. क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखना होगा. व्यस्तता नही रहेगी.

कर्क राशि:- कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी. मेहनत व लगन से कार्यक्षेत्र में बेहतर सफलता हासिल कर सकेंगे. अपने व्यसनों पर काबू रखना चाहिए. विवाह संबंधी प्रस्ताव आएँगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

सिंह राशि:- लेन-देन में सावधानी रखें. मेहमानों का आगमन होगा. शुभ समाचार मिलेंगे. मान बढ़ेगा. धनार्जन नही होगा. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. प्रसन्नतावर्धक समाचार मिलेंगे.

कन्या राशि:- प्रयास सफल रहेंगे. कार्य की प्रशंसा होगी. व्यस्तता रहेगी. प्रसन्नता बढ़ेगी. कारोबार में वांछित तेजी आने की संभावना रहेगी. विवेक से निर्णय करने पर लाभ एवं सफलता प्राप्त हो सकेगी. नए कार्य का आरंभ लाभदायी रहेगा.

तुला राशि:- दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. भागदौड़ रहेगी. दु:खद समाचार मिल सकता है. धैर्य रखें. काम का बोझ कम करने के लिए जिम्मेदारियों को बाँटना आवश्यक है. आर्थिक कामों में परेशानी आने की संभावना है. दूसरों के काम में कमी नही निकाले.

वृश्चिक राशि:- स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी सफल रहेंगे. धनार्जन होगा. पूँजी निवेश संबंधी कार्यों में सावधानी रखें. आत्मविश्वास बना रहेगा. कारोबार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. पारिवारिक समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें.

धनु राशि:- शत्रु सक्रिय रहेंगे. घर-बाहर तनाव रहेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. संपत्ति के कार्य लाभप्रद रहेंगे. भावनात्मक संबंधों में जल्दबाजी में निर्णय न लें. अधिकारी आपकी कार्यशैली से नाराज हो सकते हैं. परिश्रम के अनुरूप सफलता नहीं मिलेगी. संतान की इच्छा पूरी नही होगी.

मकर राशि:- विवाद से क्लेश होगा. कानूनी अड़चन आएगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. सही समय पर लिए गए फैसले लाभ दिला सकते हैं. आवास संबंधी समस्या हल होने के योग हैं.

कुम्भ राशि:- शत्रु सक्रिय रहेंगे. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. विवाद न करें. उतावली में कोई काम न करें. पुरानी संपत्ति के रख-रखाव पर धन खर्च हो सकता है. सामाजिक, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई की चिंता रहेगी.

मीन राशि:- सुख के साधन जुटेंगे. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. लाभ में वृद्धि होगी. कुसंगति से बचें. परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों की चर्चा संभव है. संतान की रोजी-रोटी की चिंता समाप्त होने के योग हैं. व्यापार अच्छा नही चलेगा.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-