भोपाल में डबलूसीआरईयू की डिवीजनल कांफ्रेंस आयोजित, इन पदाधिकारियों का हुआ चयन

भोपाल में डबलूसीआरईयू की डिवीजनल कांफ्रेंस आयोजित, इन पदाधिकारियों का हुआ चयन

प्रेषित समय :19:38:50 PM / Tue, Aug 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोपाल. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की आज मंगलवार 5 अगस्त को भोपाल मंडल की कांफ्रेंस महामंत्री का. मुकेश गालव के नेतृत्व में आयोजित की गई. जिसमें अनेक निर्णयों के साथ-साथ पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। नये पदाधिकारियों से का. मुकेश गालव ने कर्मचारियों के हित में पूरी ऊर्जा के साथ काम करने का आह्वान किया.

भोपाल स्थित यूनियन की ए ब्रांच परिसर में डबलूसीआरईयू के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव के नेतृत्व में भोपाल मंडल की डिविजनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से कॉम. आर. के. यादव को मण्डल अध्यक्ष, कॉमरेड मनोज रायकवार को मण्डल सचिव, कॉमरेड संजय जैन को कार्यकारी मण्डल अध्यक्ष, कॉमरेड मनीष भगत को मंडल कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया ।

साथ ही कॉमरेड टी. के. गौतम पूर्व की भांति जोनल अध्यक्ष के पद पर यथावत रहेंगे एवं शीघ्र ही मण्डल पदाधिकारीगण, भोपाल मंडल की मण्डल कार्यकारिणी का गठन करेंगे। डिवीजन कॉन्फ्रेंस में सेवानिवृत्त कॉमरेड ए. के. सिंह एवं कॉमरेड ए. पी. शुक्ला का स्वागत किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-