राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा: आज शाम तक खत्म हो सकती है तहसीलदारों की हड़ताल, मांगों पर जल्द होगा निर्णय

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा: आज शाम तक खत्म हो सकती है तहसीलदारों की हड़ताल, मांगों पर जल्द होगा निर्णय

प्रेषित समय :16:07:38 PM / Tue, Aug 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर, 05 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की हड़ताल को लेकर सरकार ने बड़ा संकेत दिया है. राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने आज बयान जारी कर कहा कि हड़ताली कर्मचारियों से सकारात्मक वार्ता हुई है और आज शाम तक हड़ताल समाप्त होने की पूरी संभावना है.

मंत्री वर्मा ने बताया कि तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है और निर्णय प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. उन्होंने हड़ताल समाप्त करने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार और कर्मचारियों के बीच समन्वय स्थापित कर समाधान निकालने की दिशा में प्रयास जारी है.

बता दें कि राजस्व अमले की हड़ताल के चलते प्रदेश में कई ज़रूरी प्रशासनिक कार्य ठप पड़े हैं, जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार के इस बयान के बाद जल्द हल निकलने की उम्मीद जताई जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-