MP: दमोह कोर्ट परिसर में युवक ने काटी कलाई, सिर पर डाला केमिकल, फर्जी लोन केस में भाई के फंसने से रहा परेशान..!

दमोह कोर्ट परिसर में युवक ने काटी कलाई, सिर पर डाला केमिकल

प्रेषित समय :17:22:34 PM / Tue, Aug 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित डिस्ट्रिक कोर्ट परिसर में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब होशंगाबाद से आए युवक जतिन चौरे ने कलाई पर ब्लेड मार ली. इसके बाद स्वयं के सिर पर ज्वलनशील केमिकल डाल लिया.  आसपास खड़े लोगों व पुलिस कर्मियों ने युवक को पकड़ कर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर युवक को भरती कर इलाज शुरु कर दिया गया.

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2021 में हिंडोरिया एसबीआई बैंक से सात लोगों ने फर्जी रेलवे कर्मचारी की पे-स्लिप का इस्तेमाल कर 15-15 लाख रुपए के चार लोन लिए थे. कुछ महीनों बाद वे सभी गायब हो गए. 6 महीने पहले एसबीआई हिंडोरिया ब्रांच के अधिकारी की शिकायत के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. इसमें होशंगाबाद निवासी निखिल चौरे, दीपक जैन, राजा खान सहित सात लोगों को आरोपी बनाया गया था. इस मामले में 7 में से 6 आरोपी जेल में हैं, एक फरार है.  लोन के मामले में निखिल चौरे व दीपक जैन सायबर कैफे चलाते थे, उन्होने यही पर फर्जी पे-स्लिप बनाई थी.

जिसके आधार पर लोन लिया गया. इस जालसाजी में एसबीआई हिंडोरिया ब्रांच का एक कर्मचारी भी शामिल था. इस मामले को लेकर आरोपी निखिल चौरे का भाई जतिन परेशान रहा, उसका कहना था कि भाई का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, उसे फर्जी तरीके से फंसाया गया है. इसी बात से परेशान होकर बात जतिन चौरे दमोह के न्यायालय परिसर पहुंचा. जहां पर उसने कलाई में ब्लेड मारकर सिर पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया, जतिन को देख आसपास खड़े लोगों में अफरातफरी मच गई. युवक को उठाकर तत्काल की जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर उसे भरती कर लिया गया. पुलिस को पूछताछ में जतिन ने कहा कि उसके भाई को जबरन में फंसाया गया है, उसका मामले से कोई सरोकार नहीं है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-