MP: कटनी में एक्सिस सवार युवकों को ट्रक ने कुचला, दोनों के सिर धड़ से कटकर अलग गिरे

MP: कटनी में एक्सिस सवार युवकों को ट्रक ने कुचला, दोनों के सिर धड़ से कटकर अलग गिरे

प्रेषित समय :18:39:02 PM / Wed, Aug 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कटनी. एमपी के कटनी स्थित पीरबाबा दरगाह रोड आज शाम 5 बजे के लगभग ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक रहा कि दोनों युवकों के सिर धड़ से अलग होकर दूर जा गिरे. दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों की चीख निकल गई.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम उबरा विजयराघगढ़ कटनी निवासी आदित्य चतुर्वेदी व शुभांग मिश्रा एक्टिवा से कटनी होते हुए पीरबाबा दरगाह की ओर जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने  टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगते ही दोनों युवक एक्सिस सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलता हुआ ट्रक निकल गया. हादसे में दोनों युवकों के सिर धड़ से अलग होकर गिरे, दुर्घटना होते देख राह चलते लोग रुक गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर प्रकरण दर्ज कर लिया. हादसे के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. पुलिस ने मामले में फरार हुए ट्रक चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-