पीएम मोदी ने कहा- किसानों के हितों के लिए मैं कीमत चुकाने को तैयार, ट्रंप टैरिफ संकट के बीच बड़ा बयान

पीएम मोदी ने कहा- किसानों के हितों के लिए मैं कीमत चुकाने को तैयार, ट्रंप टैरिफ संकट के बीच बड़ा बयान

प्रेषित समय :10:37:07 AM / Thu, Aug 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. अमेरिका टैरिफ संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों और मछुआरों को लेकर अपने एक भाषण में कहा कि हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है. भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं.

पीएम मोदी ने आईसीएआर पूसा में एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाषण देते हुए कहा कि मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशु पालकों के लिए आज भारत तैयार है. किसानों की आय बढ़ाना, खेती पर खर्च कम करना, आय के नए स्रोत बनाने के लक्ष्यों पर हम लगातार काम कर रहे हैं. हमारी सरकार ने किसानों की ताकत को देश की प्रगति का आधार माना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-