एमपी: जबलपुर में पुलिस के हत्थे चढ़े 5 शातिर नकबजन, 4 चोरियों का खुलासा, 25 लाख रुपए का माल बरामद

एमपी: जबलपुर में पुलिस के हत्थे चढ़े 5 शातिर नकबजन

प्रेषित समय :20:28:02 PM / Thu, Aug 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. गढ़ा क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर नकबजनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दम्पति व पुत्र सहित पांच आरोपियों से चोरी किया गया करीब 25 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है. जिसमें सोने, चांदी के जेवर, डीवीआर व एक स्कूटी है. पुलिस अब इन शातिर नकबजन से शहर में हुई चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने कंट्रोल रुम में आयोजित एक पत्रवार्ता में दी है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोरी की वारदातों के संबंध में पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो  सूरज गौड एंव विजय बैरागी की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई. जिन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो  दोनों ने साथी आर्यन मल्लाह के साथ थाना गढा क्षेत्र में कुल 04 नकबजनी की घटना करना स्वीकार की. चोरी का सामान पप्पू ऊर्फ प्रेमनाथ मल्लाह एंव उसकी पत्नी दीक्षा पटैल को बेचना बताया. आर्यन मल्लाह, पप्पू उर्फ प्रेमनाथ मल्लाह एवं दीक्षा पटेल मल्लाह को अभिरक्षा में लेते हुये उक्त आरोपियों से चुराये हुये सोने चांदी के जेवरात, डीवीआर तथा स्कूटी कुल कीमती 25 लाख रूपये के जप्त किया गया. 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

-सूरज पिता हरिसिंह गौड़ उम्र 19 साल निवासी सीताराम परिसर न्यू शास्त्री नगर तिलवारा
-विजय ऊर्फ नाटी पिता रूपदास बैरागी उम्र 19 साल निवासी इंद्रा बस्ती गढ़ा
-आर्यन पिता पप्पू ऊर्फ प्रेमनाथ मल्लाह उम्म्र 19 साल एयरटेल टावर के पास  संजीवनी नगर
-दीक्षा पति पप्पू ऊर्फ प्रेमनाथ मल्लाह उम्र 41 वर्ष एयरटेल टावर के पास संजीवनी नगर
प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह पिता कुंजी लाल उम्र 51 साल एयरटेल टावर के पास थाना संजीवनीनगर

बरामद किया गया माल-
-सोने-चांदी के जेवर
-डीवीआर, स्कूटी
एक आरोपी पर जबलपुर-भोपाल में 55 मामले दर्ज हैं-
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शातिर नकबजन प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह जिसके विरूद्ध जिला भोपाल एवं जबलपुर में लगभग 55 अपराध पंजीबद्ध है. पुलिस अब आरोपी से चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ करने में जुटी है.
घटना क्रमांक 1-
दीपक नैय्यर उम्र 32 वर्ष निवासी ओलड भारत आटा चक्की शक्ति नगर गढ़ा के घर में 29 जुलाई की रात अज्ञात चोर  घर में घुसकर सोने के जेवरात कीमती 5 लाख रूपये चोरी कर ले गया था.
घटना क्रमांक 2-
नीरज कुमार नारंग उम्र 47 वर्ष निवासी मानस मंदिर के सामने गुप्ता होटल के पास शक्ति नगर की दशमेश द्वार के पास फोटो स्टूडियो की दुकान है.  23 जून को  रात करीबन 08ण्30 बजे घर मे ताला लगाकर बैंगलोर छोडऩे चला गया. इस दौरान चोरों ने घर से नगदी 4000 रूपयेए 02 सोने की अंगूठी तथा चार चांदी के सिक्के  चोरी कर लिए. 03जुलाई को दोपहर 12ण्30 बजे में भांजे कुनाल विश्कर्मा ने घर में चोरी होने की जानकारी दी.
घटना क्रमांक 3-
श्रीमति मुक्ति क्यू/6 सैनिक सोसायटी गढा  29 जुलाई की शाम लगभग 06 बजे अपनी मां के घर गयी थी. इस दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारियो में रखा पुराना इस्तेमाली सोने की नथ, कान के झुमके 02 जोड़ी, टाप्स 01 जोड़ी, 01 अंगूठी, चांदी की पायल 02 जोड़ी, चांदी के सिक्के 04, नगद 50000 रूपये चोरी कर लिए. 5 अगस्त को शाम लगभग 07 बजे अपने घर आई तो देखा कि  घर का मेन दरवाजा बंद था अन्दर गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था.
घटना क्रमांक 4-
हरमिंदर सिंह भामरा उम्र 63 वर्ष निवासी प्रेम नगर सिंह धर्मकांटा के पीछे गढा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि  सुप्तेश्वर मंदिर के पास मकान नंबर 545/बी उसका पुराना घर है, जिसमें इलेक्ट्रानिक्स का गोदाम बना है. जहां से चोरों ने पुराने इस्तेमाली चांदी का सामान कडे, पायल लगभग 650 ग्राम एवं 1 स्टील एवं 3 लोहे की तलवार एवं कुछ नये कपडे चोरी कर लिए. 20 जुलाई को देखा तो गोदाम के दरवाजे एवं  अलमारियो के ताले टूटे थे थे, जिसमें रखा सामान गायब रहा. 6 अगस्त को पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई.
आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
 आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी गढा प्रसन्न कुमार शर्मा, एसआई योगेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र पाठक, नीरज तिवारी, आरक्षक शेलेन्द्र पटवा, संतोष जाट, गौरव तिवारी, चालक आरक्षक राजेश्वर मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-