पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित घुंसौर गांव में 8 महीने पहले एक महिला की हत्या कर दी गई थी. मामले में अब तक आरोपी पकड़े नहीं गए हैं. जिससे आक्रोशित परिजन आज एसपी ऑफिस पहुंचे. इस दौरान परिवार के एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश की. युवक को देख पुलिस कर्मी पहुंच गए और युवक को किसी तरह बचा लिया.
परिजनों का कहना था कि हत्या के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. बीते दिन उन्होंने फिर मारपीट की और वे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. शहपुरा थाने में शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्यवाही नहीं की है. अब आत्महत्या ही एक रास्ता बचा है. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ा और सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया. एसपी संपत उपाध्याय ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द न सिर्फ हीरा बाई के हत्यारे पकड़े जाएंगेए बल्कि बीती रात को जिन लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की हैए उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
8 महीने पहले महिला की हत्या हुई थी-
बताया गया है कि शहपुरा के घंसौर गांव में रहने वाली हीराबाई चौधरी उम्र 45 वर्ष की 8 दिसंबर 2024 को रात करीब डेढ़ बजे धारदार हथियारों से लैस 3 बदमाश आए और हीराबाई के सिर और गले पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. 7 वार होने से उसने मौके पर दम तोड़ दिया. वारदात वाली रात पति मुन्ना लाल चौधरी घर पर नहीं था, वह जबलपुर गया था.
पीडि़त परिवार की जमीन पर कब्जा-
2 साल पहले गांव के सरपंच दुर्गेश पटेल ने हीराबाई की जमीन पर किसी और का मकान बनवा दिया था. आपत्ति लेने पर पूरे परिवार के साथ मारपीट की गई थी. तभी से सरपंच और हीराबाई के परिवार के बीच विवाद चला आ रहा है. हीराबाई के परिवार की ओर से शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. इसके बाद आरोपियों ने हीराबाई पर दबाव बनाया कि पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत को वापस लिया जाए. उसकी हत्या से पहले दुर्गेश पटेल से विवाद हुआ था, जिसके बाद 8 दिसंबर 2024 को कुछ लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया. इसी में हीराबाई की मौत हुई.
परिजनों ने कहा आरोपियों ने धमकी दी है-
आज एसपी ऑफिस पहुंचे हीराबाई के देवर गोपाल चौधरी ने बताया कि हत्या को 8 माह बीत गए हैं. आज तक हत्यारे पकड़े नहीं गए. गोपाल का यह भी कहना था कि बीती रात भी दुर्गेश पटेल अपने बड़े भाई उमेश पटेल, सत्यम व दिनेश पटेल के घर आया था. उन लोगों धमकी दी कि यदि दोबारा थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई तो अगला नंबर अब तुम लोगों का होगा. दुर्गेश पटेल ने धमकी दी है कि जितनी जल्दी हो सके गांव छोड़कर कहीं और चले जाओ. इस धमकी के बाद आज सुबह पीडि़त चौधरी परिवार के लोग शहपुरा थाने पहुंचे और शिकायत की. पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने से नाराज परिवार एसपी ऑफिस पहुंचा और अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

