MP : जबलपुर में बिना हैलमेट पेट्रोल न देने पर पंप कर्मचारी के साथ मारपीट..!

MP : जबलपुर में बिना हैलमेट पेट्रोल न देने पर पंप कर्मचारी के साथ मारपीट..!

प्रेषित समय :17:44:23 PM / Sat, Aug 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में बिना हैलमेट पेट्रोल न देने पर पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट किए जाने की घटनाएं होने लगी है. ऐसा ही एक मामला तैय्यब अली पेट्रोल पम्प पर देखने को मिला है. यहां पर बिना हैलमेट पेट्रोल न देने पर कर्मचारी के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई. जिसके सीसीटीवी फु टेज सामने आए है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

बताया गया है कि तैय्यब अली पेट्रोल पम्प पर सुबह साढ़े 8 बजे पंप कर्मचारी कृष्ण कुमार पटेल वाहनों में पेट्रोल भरते हुए पैसे ले रहा था. इसी दौरान दो बाइक में सवार होकर चार लड़के उसके पास पहुंचे और पेट्रोल भरने के लिए कहा. पंप कर्मचारी ने कहा कि हेलमेट नहीं है तो पेट्रोल नहीं मिलेगा, कलेक्टर साहब का आदेश है. जिसपर युवक आक्र ोशित हो गए, उन्होने गाली-गलौच करते हुए पेट्रोल भरने को कहा. कर्मचारी कलेक्टर के आदेश का हवाला देते रहा इसी बीच एक युवक ने पंप कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया. विरोध में कर्मचारी ने भी उसे उठाकर पटक दिया. इस बीच उसके और साथी आ गए, जिन्होने कर्मचारी के साथ बुरी तरह मारपीट की. कर्मचारी के साथ मारपीट होते देख पंप पर अफरातफरी मच गई. करीब पांच मिनट तक पंप पर हंगामा होता रहा. इसके बाद बदमाश धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए.  पंप संचालक ने कलेक्टर व एसपी से लिखित में शिकायत की है. जिसके बाद ओमती थाना पुलिस हमलावरों की तालाश में जुट गई है. कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना से मिलने पहुंचे पेट्रोल पंप संचालकों ने मांग की है कि इस तरह की घटना शहर में दोबारा ना हो, इसके लिए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए.

पेट्रोल पंपों पर पुलिस की सुरक्षा दी जाए-

इस घटना के बाद पंप संचालक असगर अली का कहना है कि इंदौर, भोपाल के बाद जबलपुर कलेक्टर ने भी आदेश दिए हैं कि बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. जिसका पालन भी किया जा रहा है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं कि जबरदस्ती कर रहे हैं और अगर उन्हें पेट्रोल नहीं दे रहे हैं तो मारपीट कर रहे हैं. पंप संचालक ने कहा कि जिस दौरान कर्मचारी के साथ मारपीट हुई थी. असगर अली ने कलेक्टर से मांग की है कि पंप में पुलिस की सुरक्षा बढ़ाई जाए.

कलेक्टर दीपक सक्सेना से मिलने पहुंचे पंप संचालक-

पंप संचालकों ने घटना को लेकर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना से मुलाकात की है. उन्होने कहा कि इस घटना से पंप कर्मचारी इस कदर डरा हुआ है कि काम पर आना छोड़ दिया. इतना ही नहीं घटना के बाद दूसरे पंप पर भी इसी तरह की स्थिति बन रही है. पंप संचालकों का कहना है कि आदेश को सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस-प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-