एमपी: मंडला में बड़ा हादसा, दो बाइक सवारों को वाहन ने कुचला, 4 की मौके पर ही मौत, 2 की हालत गंभीर

एमपी: मंडला में बड़ा हादसा, दो बाइक सवारों को वाहन ने कुचला, 4 की मौके पर ही मौत, 2 की हालत गंभीर

प्रेषित समय :21:15:59 PM / Sat, Aug 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मंडला. एमपी के मंडला जिले में रक्षा बंधन के दिन एक दुखद हादसा हो गया. जहां दो बाइक सवारों को एक अज्ञात वाहन ने टक्करक मार दिया, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई है. जिससे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है. मृतकों में जीजा-साले और दो बच्चे शामिल हैं. दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं.

घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र में जरगी गांव में शनिवार शाम 4.30 बजे की है. मृतक सिवनी जिले के रजरवाड़ा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं शवों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है. सूचना मिलने पर एसपी रजत सकलेचा और महाराजपुर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे. अधिकारी पता लगा रहे हैं कि किसी अन्य वाहन के टक्कर मारने से हादसा तो नहीं हुआ.

इन लोगों की हुई मौत

राजेंद्र कुशराम (38),रजरवाड़ा, सिवनी, सोहेल कुशराम (10), रजरवाड़ा, सिवनी, रविंद्र कुशराम (7), रजरवाड़ा, सिवन, शिवप्रसाद मरावी (27) सेमिकोल, मंडला.

ये लोग हुए घायल

शकुन पति राजेन्द्र कुशराम (32), रजरवाड़ा, सिवन, विवेक काकोडिया (32) अन्डिया, सिवनी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-