पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर में रुपयों के लेन-देन पर रिश्तेदारों ने अरविंद अहिरवार पर लाठी व कैंची से हमला कर दिया. अरविंद पर हमला होते देख भाई साहब अहिरवार बीच बचाव करने आया तो उसपर भी वार किए गए. हमले में दोनों भाईयों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर अरविंद को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे भाई साहब की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मोती नगर के करीला क्षेत्र स्थित मंदिर में अरविंद अहिरवार बैठा रहा. इस दौरान रिश्तेदारों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि रिश्तेदारों ने राड, लाठी व कैंची से अरविंद पर हमला कर दिया. अरविंद पर हमला होते देख छोटा भाई साहब अहिरवार बीच बचाव करने पहुंच गया. हमलावरों ने साहब पर वार किए. शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्हे देख हमलावर भाग गए. दोनों भाईयों को तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डाक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया. वहीं साहब की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.
घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मृतक के रिश्ते में चाचा व भाई लगते है. पुलिस को पूछताछ में मृतक अरविंद की मां नीमा बाई ने बताया कि रुपए के लेनदेन के विवाद में मेरे बेटों के साथ मारपीट की गई. बड़े बेटे अरविंद की मौत हो गई. रिश्तेदार जीवन ने अपने सालों और अन्य लोगों के साथ मिलकर बड़े बेटे की हत्या कर दी. पैसे नहीं दि तो मेरे बेटे को मार दिया. नीमा बाई ने बताया कि एक साल पहले भी दोनों परिवारों के बीच मारपीट हुई थी. मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. तभी से रंजिश चली आ रही थी. केस को लेकर पैसों की मांग की जा रही थी. पैसे नहीं देने मारपीट की.
दो फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दे रही दबिश-
पुलिस ने मामले में आरोपी जीवन अहिरवार, प्रभुदास अहिरवार, अर्जुन व बाबू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कमलेश और छोटू फरार है. आरोपी प्रभुदास रिश्ते में मृतक का मौसा लगता है. मृतक और उसके भाई साहब का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

