पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित खितौला (सिहोरा) में आज उस वक्त सनसनी फैल गई, जब नकाबपोश बदमाशों ने इसाफ फाइनेंस बैंक में डकैती डाल दी। लुटेरे कट्टे की नोंक पर बैंक से 12 किलो सोना व पांच लाख रुपए नगद लूटकर भाग निकले। डकैती की वारदात की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए और पूरे शहर में नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है।
खबर है कि खितौला में इसाफ फाइनेंस बैंक सुबह 9 बजे के लगभग खुला। बैंक खुलने के बाद जब कर्मचारी अपना काम शुरू ही कर रहे थे, इस दौरान तीन हथियारबंद बदमाश अचानक बैंक के अंदर घुस आए। उन्होंने बैंक में मौजूद सभी कर्मचारियों को कट्टे दिखाकर धमकाया और उन्हें बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद लुटेरों ने महज 15 मिनट में बैंक का लॉकर खोलकर करीब 12 किलो सोना व पांच लाख रुपए नगद लूटे और मोटर साइकलों से भाग निकले। लूट की सूचना मिलते ही सिहोरा और खितौला थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की। पुलिस ने बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पूरे जिले में नाकेबंदी के आदेश जारी कर दिए हैं। सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। दिनदहाड़े हुई इस बड़ी लूट से सिहोरा सहित जबलपुर तक सनसनी फैल गई। पुलिस की टीमें जबलपुर से लेकर कटनी तक आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
MP : जबलपुर में इसाफ फाइनेंस बैंक में डकैती, नकाबपोश बदमाश 12 किलो सोना, 5 लाख रुपए नगद लूटकर भागे..!
प्रेषित समय :12:42:22 PM / Mon, Aug 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर




