यूपी में बड़ा हादसा : एक बाइक पर सवार थे 6 लोग, 5 की मौत, ट्रैक्टर और बाइक में हुई भिड़ंत

यूपी में बड़ा हादसा : एक बाइक पर सवार थे 6 लोग, 5 की मौत, ट्रैक्टर और बाइक में हुई भिड़ंत

प्रेषित समय :16:24:01 PM / Mon, Aug 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

श्रावस्ती. उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसे में मासूम समेत 5 लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली से जुड़ी मिक्सर ने बाइक सवार 6 लोगों को कुचल दिया. हादसा हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के रहमतू गांव के पास की है.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने पिता-पुत्र समेत 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया. हादसे में गंभीर घायल बाइक सवार महिला को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.

सोमवार को पति-पत्नी अपनी बहन, दो भांजी और बेटे के साथ बाइक से शंकरपुर से नवाबगंज की ओर जा रहे थे. रहमतू गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी. सभी लोग सड़क पर गिर गए. ट्रैक्टर सबको कुचलते हुए बेकाबू होकर पलट गया. जिससे ट्रैक्टर का ड्राइवर भी घायल हो गया.

यह है पूरा मामला

बहराइच जिले मंगल पुरवा गांव के रहने वाले विजय वर्मा (30) अपनी पत्नी सुनीता (28), एक साल के बेटे, बहन मंगलावती (40), भांजी नीतू, (19) और ज्ञानवती (30) को एक ही बाइक पर लेकर रुपैडिहा की ओर जा रहे थे. पुलिस चौकी हरबंसपुर से 500 मीटर की दूरी पर रहमतु गांव के पास मिक्सर मशीन से टक्कर हो गई. हादसे में विजय वर्मा, एक साल के बेटे, बहन मंगलावती, भांजी नीतू और ज्ञानवती की मौत हो गई. जबकि विजय की पत्नी सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसा देखकर पास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि शंकरपुर से नवाबगंज जा रहे बाइक सवार 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. बाइक सवार 6 लोग रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर अपने घर लौट रहे थे. रहमतु गांव के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर मिक्सर मशीन से उनकी बाइक टकरा गई. पुलिस ने मिक्सर मशीन को कब्जे में ले लिया है. चालक की तलाश जारी है. अभी यह पता नहीं चला है कि मिक्सर मशीन कहां की और किसकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-