यूपी : मैनपुरी में हुआ बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी बस, 30 घायल, राजस्थान जा रहा था वाहन

यूपी : मैनपुरी में हुआ बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी बस, 30 घायल, राजस्थान जा रहा था वाहन

प्रेषित समय :11:15:23 AM / Sun, Aug 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मैनपुरी. उत्तर प्रदेश से राजस्थान जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई. शनिवार देर रात बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 30 से अधिक सवारियां घायल हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला असप्ताल भिजवाया. यहां एक महिला की हालत गंभीर हो गई. घटना मैनपुरी जिले की है.

 घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया है. जिला कलेक्टर और एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से हादसे की जानकारी ली है. जानकारी के अनुसार, कन्नौज डिपो की बस लखनऊ से 70 सवारियां लेकर राजस्थान के अजमेर जा रही थी. बस जब रात करीब 12 बजे मैनपुरी-घिरोर रोड पर गांव दन्नाहार के करीब पहुंची. इस दौरान, एक मोड़ आया और रफ्तार तेज होने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर बस पलट गई. बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. 
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में दबी सवारियों को बाहर निकाला और 30 से अधिक घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. हादसे में एक महिला की हालत गंभीर रूप से घायल हो गया हैं.

हादसे में ये लोग हुए घायल

हादसे में 30 से अधिक सवारियां घायल हों गईं हैं. हादसे में आदित्य मिश्रा, सुमन, शुभी, रिया ये सभी वृंदावन जा रहे थे. वहीं, शिवानी, अंजली कश्यप, शकीला, श्याम गुप्ता, लक्ष्मी, कशिश और समर, सपना, सुनीता, प्रेमवती, चंद्र किशोर, सिमरन, श्यामवीर कन्नौज, आशीष, कांस्टेबल सालिव और राजेंद्र. अंजली की हालत गंभीर है, उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-