महाराष्ट्र : पुणे में दर्दनाक हादसा, पहाड़ी इलाके से पिकअप वैन गिरने से 10 की मौत, 25 घायल

महाराष्ट्र : पुणे में दर्दनाक हादसा, पहाड़ी इलाके से पिकअप वैन गिरने से 10 की मौत, 25 घायल

प्रेषित समय :13:02:25 PM / Tue, Aug 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पुणे. एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक पिकअप वैन एक पहाड़ी इलाके में स्थित सड़क से नीचे गिर गई. पुलिस ने बताया कि मरने वालों में सभी महिलाएं हैं जो पापलवाड़ी गांव की रहने वाली थीं.

पिकअप वैन में बैठे सभी लोग सावन मास में खेड़ तहसील में स्थित कुंडेश्वर मंदिर जा रहे थे. प्राथमिक जानकारी के अनुसार,ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे पिकअप वैन 20-30 फीट नीचे जा गिरी. पिकअप वैन में 30-35 लोग सवार थे, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे. पुलिस ने बताया कि यह हादजसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर 10 एंबुलेंस भेजी गईं और सभी घायलों को पास के ही अस्पतालों में भेजा गया.

सीएम ने जताया दुख

इस हादसे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-