एमपी: कानपुर में किन्नर व उसके भाई की हत्या करने भागे आरोपी ने सतना के होटल में की आत्महत्या, भाई-बहन की ब्लैकमेलिंग से था परेशान

एमपी: कानपुर में किन्नर व उसके भाई की हत्या करने भागे आरोपी ने सतना के होटल में की आत्महत्या, भाई-बहन की ब्लैकमेलिंग से था परेशान

प्रेषित समय :15:48:45 PM / Tue, Aug 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सतना. उत्तरप्रदेश के कानपुर में किन्नर काजल व उसके 12 साल के ममेरे भाई देव की हत्या कर फरार हुए आरोपी ने मध्यप्रदेश के सतना आकर आत्महत्या कर ली. युवक का शव एक होटल में पर्दे से बने फंदे से लटका मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार कानपुर निवासी आकाश विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष ने सेमरिया चौक स्थित होटल के रुम नम्बर 27 में आकर रुका. रविवार को शाम उसने चेकआउट किया और रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गया. स्टेशन पर ट्रेन छूटने के कारण आकाश फिर से उसी होटल के रुम नम्बर 27 में पहुंच गया. यहां पर रुके आकाश ने पर्दे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. बीती शाम सफाई कर्मी पहुंचे तो दरवाजा खटखटाया लेकिन कमरे से कोई आहट नहीं मिली.

इसके बाद अन्य कर्मचारी पहुंचे उन्होने भी आवाज लगाई. जब कोई जबाव नहीं मिला तो पुलिस अधिकारियों को खबर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो देखा कि आकाश फांसी के फंदे पर लटक रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की तो पता चला कि आकाश विश्वकर्मा ने किन्नर काजल व उसके ममेरे भाई की हत्या की और भागकर सतना आ गया था. सतना पुलिस का कहना है कि कानपुर पुलिस को आकाश विश्वकर्मा के सुसाइड की जानकारी दे दी गई है. यूपी पुलिस अब पूरे मामले की जांच करेगी.

सुसाइट नोट में ब्लैकमेलिंग व हत्या का जिक्र-

पुलिस को जांच के दौरान होटल के कमरे में आकाश के पैंट की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने लिखा है कि मैं कानपुर में 2 लोगों की हत्या करके आया हूं. दोनों भाई-बहन मुझे प्रताडि़त कर ब्लैकमेल कर रहे थे. मैं अपनी इच्छा से मर रहा हूं.

किन्नर से पीछा छुड़ाने की हत्या-

पुलिस को जांच में पता चला है कि काजल का पहले आलोक से अफेयर था, बाद में आकाश से उसकी करीबी हो गई थी. किन्नर की साथी देविका का प्रेमी हेमराज भी काजल से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रहा था. आकाश के साथ मिलकर काजल नौबस्ता में एक प्लॉट खरीदने के लिए पांच लाख रुपए बयाना देकर आई थी. वह किसी भी कीमत में आकाश को छोडऩा नहीं चाहती थी. आकाश उससे पीछा छुड़ाना चाहता था, इसलिए उसने भाई बहन की हत्या कर दी.

कानपुर में 4 दिन से सड़ रही थीं लाशें-

कानपुर में किन्नर काजल और उसके मुंहबोले भाई की हत्या कर दी थी. किन्नर का शव दीवान में ठूंसा मिला था, जबकि उसके भाई का शव जमीन पर पड़ा था. घटना का पता उस वक्त चला, जब 4 दिन से फोन न उठाने पर मां, पिता व बहन पहुंचे. देखा तो दरवाजा बाहर से बंद था. घर के अंदर से तेज बदबू आ रही थी. काफी आवाज देने के बाद भी जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने मकान मालिक को सूचना दी. वह दूसरी चाबी लेकर पहुंचा और दरवाजा खोला. अंदर गए तो देखा कि दोनों की लाश पड़ी हुई थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.  सूचना पर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी फोर्स के साथ हनुमंत विहार के खाड़ेपुर पहुंचे. फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला था कि प्रेम.प्रसंग में घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी थी.

किन्नर की ब्लैकमेलिंग से परेशान था

प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि वह किन्नर की ब्लैकमेलिंग से परेशान था. जांच में पता चला है कि काजल खुद को किन्नर कहलाना पसंद नहीं करती थी. इसलिए उसने लड़की बनने के लिए मुंबई के अस्पताल में 5 लाख में चेहरे की सर्जरी भी कराई थी. भाई-बहन की हत्या के मामले में काजल की मां गुड्डी ने तीन करीबियों आलोक उर्फ गोलू, आकाश व हेमराज उर्फ अजय पर हत्या का आरोप लगाया था. उसने हनुमंत विहार थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-