रेलवे: अब 15 मिनट पहले तक कर सकेंगे कंफर्म बुकिंग, 8 ट्रेनों में मिलेगी ये सुविधा

रेलवे: अब 15 मिनट पहले तक कर सकेंगे कंफर्म बुकिंग

प्रेषित समय :17:44:34 PM / Tue, Aug 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. अब आप अपना कंफर्म टिकट अपनी ट्रेन के चलने से 15 मिनट पहले बुक कर सकेंगे. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए इस तरह की व्यवस्था करने की तैयारी कर रहा है. पहले ट्रेन के समय से 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाता था, जिसे 4 की जगह ट्रेन चलने से 8 घंटे पहले बनाने की व्यवस्था की गई. अब रेलवे यात्रियों को ट्रेन चलने से 15 मिनट पहले तक टिकट बुकिंग करने की सुविधा दे रहा है.

इस पायलट प्रोजेक्ट को रेलवे ने शुरुआत में 8 वंदे भारत एक्सप्रेस में शुरू किया है. ऐसे में अगर इस तरह की टिकट बुकिंग सुविधा के अच्छे रिजल्ट आते हैं तो इस पायलट प्रोजेक्ट को और भी ट्रेनों में लागू किया जाएगा. चार्ट बनने के बाद यात्रियों के पास करंट टिकट बुक करने का ऑप्शन होता है. ऐसे में अगर चार्ट बनने के बाद सीट खाली होती हैं तो यात्री टिकट बुक कर लेते हैं.

किसी भी स्टेशन से बुक कर सकेंगे टिकट

करंट टिकट बुक करने की सुविधा सिर्फ उसी स्टेशन पर होती है, जहां से ट्रेन चलती है. यानी जिस स्टेशन पर ट्रेन का चार्ट बनता है. सिर्फ वहीं से टिकट बुक किया जा सकता है. ऐसे में अक्सर ट्रेन में सीट खाली होने के बावजूद कई लोग टिकट बुकिंग नहीं कर पाते. इसी को मद्देनजर रखते हुए नई व्यवस्था को शुरू करने की तैयारी की जा रही है, जिसके तहत जिस भी स्टेशन पर ट्रेन रुकती है. हर उस स्टेशन से करंट टिकट बुक किया जा सकेगा.

8 वंदे भारत ट्रेनों से की गई शुरुआत

इस सुविधा की शुरुआत ट्रायल के तौर पर कोयंबटूर-बेंगलुरु, चेन्नई-विजयवाड़ा समेत 8 वंदे भारत ट्रेनों में कर दी गई है. रेलवे की ओर कहा गया है कि इन ट्रेनों के बुकिंग के रिजल्ट अच्छे होते हैं तो आगे इस व्यवस्था को बाकी ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा और इसी आधार पर फैसला लिया जाएगा. इस तरह अगर इसे सभी ट्रेनों के लिए लागू कर दिया जाता है तो फिर ट्रेन के समय से 15 मिनट पहले यात्री अपना कंफर्म टिकट बुक कर सकेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-