नई दिल्ली. रोजगार व सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से देशभर में रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कुलियों की आर्थिक स्थिति का सर्वे किया जाएगा. इसकी तैयारी रेलवे बोर्ड की ओर से की जा रही है, जिसकी जिम्मेदारी जोनल रेलवे के मंडलों के डीआरएम को सौंपी जाएगी.
राष्ट्रीय कुली मोर्चा के समन्वयक राम सुरेश यादव ने बताया कि पिछले छह महीनों से कुलियों के रोजगार व सामाजिक सुरक्षा के लिए चलाए गए अभियान के तहत यह परिणाम सामने आया है. इस अवधि में मोर्चा भी अपने स्तर से कुलियों के बीच सर्वे करेगी और इसकी रिपोर्ट रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपी जाएगी. इस दौरान सभी डिवीजन और जोनल मुख्यालय पर कुलियों के रोजगार सम्मेलन भी कराए जाएंगे. यह सारे निर्णय शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मोर्चा पदाधिकारियों ने लिए.
यादव ने बताया कि प्रतिनिधियों ने विभिन्न दलों के प्रमुखों, सांसदों को पत्र दिए और स्टेशनों पर कार्यक्रम कर रेलमंत्री को भी मांगपत्र भेजा था. संसद में भी कुलियों की आजीविका का सवाल प्रमुखता से उठा. इस प्रक्रिया में रेल मंत्रालय ने देश के सभी डीआरएम को रेलवे कुलियों की दशा पर जांच कर अपनी आख्या देने के लिए कहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




