लव-जिहाद मामले में नया मोड़, युवती ने वीडियो पोस्ट कर कहा मर्जी से सरवर के साथ गई, अब तो शादी भी कर ली

लव-जिहाद मामले में नया मोड़, युवती ने वीडियो पोस्ट कर कहा मर्जी से सरवर के साथ गई, अब तो शादी भी कर ली

प्रेषित समय :19:46:03 PM / Tue, Aug 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित हटा में कथित लव जिहाद का मामला नया मोड़ ले लिया है.  हटा में रहने वाली आराधना गौतम ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सभी आरोपों को नकार दिया है. उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा उसने मर्जी से शादी की है.

बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा आराधना ने वीडियो में कहा कि उसने सरवर खान से अपनी मर्जी से शादी की है. वह 9 अगस्त को स्वेच्छा से उसके साथ गई थी. आराधना ने यह भी कहा कि वह पिछले 7 सालों से सरवर को जानती है. उसे पहले से पता था कि सरवर मुस्लिम है.

20 वर्षीय आराधना व 22 वर्षीय सरवर दोनों बालिग हैं. सरवर एक हार्डवेयर की दुकान में काम करता है. आराधना ने वीडियो में स्पष्ट किया कि इस मामले में सरवर के परिवार का कोई हाथ नहीं है. उसने चेतावनी दी कि अगर उन दोनों या सरवर के परिवार को कुछ होता है, तो इसके लिए उसके परिजन और रिश्तेदार जिम्मेदार होंगे.

भगाकर ले जाने का लगाया था आरोप-

आराधना 9 अगस्त को मामा के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. परिवार का आरोप है कि गैसाबाद निवासी सरवर खान नाम का 22 वर्षीय युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया. परिजनों के अनुसार आरोपी ने खुद को सौरभ बताकर उनकी बेटी से दोस्ती की. युवती अपने साथ सोने.चांदी के जेवर भी ले गई.

बजरंग दल ने लव-जिहाद का आरोप लगाया था-

सोमवार शाम करीब 5 बजे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ हटा थाने में ज्ञापन दिया. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अंजू खत्री और बजरंग दल के हटा ब्लॉक अध्यक्ष भरत राय ने युवती की तलाश की मांग की है. साथ ही आरोपी युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया. हटा थाना पुलिस ने मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है. युवती की तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं. आरोप साबित होने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-