पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित जिला अस्पताल में आज दोपहर के वक्त तीसरी मंजिल के जनरल वार्ड में इलेक्ट्रिक बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग देख मरीजों में चीख पुकार मच गई. वार्ड में मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए सभी 9 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला.
वार्ड में आग लगते ही अस्पताल के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर आग पर काबू पा लिया. जांच में सामने आया कि किसी मरीज या परिजन द्वारा इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगाए गए मोबाइल एडाप्टर से शॉर्ट सर्किट हुआ. स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश जैन ने बताया कि नर्सिंग स्टाफ से सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गई. आग बुझाने के बाद सभी मरीजों को वापस वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. खराब इलेक्ट्रिक बोर्ड को नए से बदल दिया गया है और अब स्थिति सामान्य है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

