एमपी: सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से बच्चा चोरी, सीसीटीवी में नवजात को ले जाती दिखी महिला, पुलिस ने बस का पीछा कर पकड़ा

एमपी: सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से बच्चा चोरी

प्रेषित समय :19:57:39 PM / Thu, Aug 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) में आज सुबह वार्ड से एक महिला नवजात बच्चा चोरी कर ले गई. घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. सीसीटीवी फुटेज में लाल रंग की साड़ी पहने महिला बच्चे को ले जाती दिखी. फुटेज के आधार पर महिला की लोकेशन कर्रापुर में मिली. पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया है.

बताया गया है कि भोपाल रोड निवासी सोमती पत्नी श्रीराम आदिवासी को 8 अगस्त को बीएमसी में भर्ती कराया गया था. शनिवार को उसने बच्चे को जन्म दिया. आज सुबह परिवार वार्ड से बाहर था, तभी महिला अंदर आई और बच्चे को उठाकर ले गई. बच्चा न मिलने पर सोमती ने परिवार से पूछा  लेकिन उनके पास भी बच्चा नहीं था. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बीएमसी के सीसीटीवी कैमरों की जांच की. एक अहम सुराग मिला.

एक महिला को बच्चे को ले जाते हुए देखा गया. इसके बाद कंट्रोल रूम से शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले गए. सरकारी बस स्टैंड पर संदिग्ध महिला को देखा गया. वह बंडा की ओर जाने वाली बस में सवार हो रही थी. पुलिस ने बस का पीछा शुरू किया. कंडक्टर से फोन पर महिला के बारे में जानकारी जुटाई गई. बच्चे के साथ महिला के बस में होने की पुष्टि होते ही कर्रापुर में बस को रोका गया. पुलिस ने दो महिलाओं के कब्जे से नवजात को बरामद किया.

शाहगढ़ की है बच्चा चोरी करने वाली महिलाएं-

गिरफ्तार महिलाएं शाहगढ़ की रहने वाली बताई जा रही हैं. इनमें से एक की उम्र करीब 70 साल है. दोनों से पूछताछ जारी है. पुलिस और डॉक्टरों की टीम ने नवजात को बीएमसी पहुंचाकर मां से मिलवाया और फिर निगरानी के लिए एसएनसीयू में भर्ती कराया. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है.

आरोपी महिला सुबह से वार्ड में घूम रही थी-

बच्चे की मां सोमती आदिवासी ने बताया कि एक महिला सुबह से वार्ड में घूम रही थी. वो पलंग के पास भी बार-बार आ रही थी. बच्चा मेरे बगल में पलंग पर सो रहा था, तभी वो चुराकर ले गई. मुझे पता ही नहीं चला. बच्चा नहीं होने पर परिवार के लोगों को बताया. फिर पुलिस ने उसे ढूंढ लिया?.

बीएमसी प्रबंधन ने बनाई जांच कमेटी, गार्ड निलंबित-

बीएमसी के डीन डॉ पीएस ठाकुर ने बताया कि बच्चा चोरी होने की सूचना मिलते ही उसकी तलाश शुरू कर दी गई थी. तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है. घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को 15 दिन के लिए निलंबित किया गया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-