कर्नाटक - बेंगलुरु में सिलेंडर में जबरदस्त ब्लास्ट, बच्चे की मौत, 12 लोग घायल, 8 से 10 घर ढहे

कर्नाटक - बेंगलुरु में सिलेंडर में जबरदस्त ब्लास्ट, बच्चे की मौत, 12 लोग घायल, 8 से 10 घर ढहे

प्रेषित समय :17:15:23 PM / Fri, Aug 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शुक्रवार 15 अगस्त को सिलेंडर फटने से 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए. यह हादसा सेंट्रल बेंगलुरु के विल्सन गार्डन के चिन्नायनपाल्या में हुई. यह एक घनी आबादी वाला आवासीय इलाका है, जहां घर एक-दूसरे से सटे हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. धमाका इतना जोरदार था कि 8 से 10 घर ढह गए. कई घरों की एस्बेस्टस शीट की छतें टूट गईं और दीवारें भी गिर गईं. घटनास्थल की कई तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें दर्जनों घर मलबे में तब्दील दिखे. बताया जा रहा है कि हादसे के समय लोग घरों में सो रहे थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सिलेंडर लीक होने के कारण धमाके की आशंका है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-