दिल्ली में हादसा: हुमायूं मकबरा कैंपस में एक कमरे की छत गिरी, 11 लोग निकाले गए, कई दबे

दिल्ली में हादसा: हुमायूं मकबरा कैंपस में एक कमरे की छत गिरी

प्रेषित समय :18:46:59 PM / Fri, Aug 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरा कैंपस में स्थित दरगाह शरीफ पत्ते शाह के एक कमरे की छत गिर गई. हादसा शुक्रवार 15 अगस्त की शाम चार बजे हुआ. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है. पुलिस के मुताबिक, अब तक 11 लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा गया है. मौके पर तलाशी अभियान जारी है.

हुमायूं का मकबरा दिल्ली शहर के निजामुद्दीन पूर्व में स्थित एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. यहां मुगल बादशाह हुमायूं की कब्र है. हुमायूं की मौत के नौ साल बाद उसकी विधवा बेगम ने इसका निर्माण करवाया था. इसका निर्माण 1565-1572 के बीच हुआ था और यह भारतीय उपमहाद्वीप का पहला उद्यान मकबरा था. आज यहीं पर दरगाह की छत गिर पड़ी और 5 से छह लोग मलबे में दब गए.

फायर ब्रिगेड चला रही रेस्क्यू

फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. काफी संख्या में लोग मौके पर मौजूद हैं. अभी तक मलबे में दबे लोगों को निकाला नहीं जा सका है. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बताया कि दरगाह की छत गिरी है. मलबे को हटाया जा रहा है. 5 से 6 लोगों के दबे होने की बात बताई जा रही है. हम कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द लोगों को निकाला जा सके.

हुमायूं का मकबरा दिल्ली की मशहूर हजरत निजामुद्दीन की दरगाह के पास है. यह दरगाह 14वीं सदी के महान सूफी संत हजरत निजामुद्दीन औलिया की कब्र पर बनी है. हुमायूं के मकबरे के दक्षिण-पश्चिमी कोने में स्थित अफसरवाला मस्जिद और मकबरे का निर्माण मुगल बादशाह अकबर के दरबार के अधिकारियों की याद में किया गया था. यहां बहुत सी कब्रें हैं, जिनमें इन अधिकारियों के इंतकाल की तारीखें उकेरी गई हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-