नई दिल्ली. देश आज यानी शुक्रवार को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर साल की तरह 15 अगस्त को राजधानी दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम लाल किले पर आयोजित हो रहा है. यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी ने परंपरा के अनुसार तिरंगा फहराया. इसके साथ राष्ट्र के नाम संबोधन दिया.
पीएम नरेंद्र मोदी लाल किले से अपना 12वां स्वतंत्रता दिवस पर संबोधन दिया. अपने तीसरे कार्यकाल को लेकर उन्होंने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब लाल किले से लगातार भाषण देने के मामले में जवाहरलाल नेहरू के बाद वे दूसरे पायदान पर हैं.
आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है
पीएम मोदी ने कहा कि आज से 100 साल पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का जन्म हुआ. सेवा, समर्पण, संगठन और अनुशासन आरएसएस की पहचान रही है. आरएसएस मां भारती के कल्याण का लक्ष्य लेकर चला है. यह दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है. 100 साल का इतिहास है. मैं आज लाल किले की प्राचीर से आरएसएस की 100 साल की इस यात्रा में सभी स्वयंसेवियों को नमन करता हूं.
इन ज्वलंत मामलों पर भी पीएम ने जमकर बोला
पीएम मोदी ने अपने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर, राष्ट्रीय सुरक्षा,आर्थिक विकास के साथ अपने कार्यकाल में कल्याणकारी योजनाओं के विस्तार पर जोर दिया है. स्वतंत्रता दिवस के तहत लाल किले और आसपास के क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है. कुल 11 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी और 3 हजार ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए. सुरक्षा को लेकर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में बादल छाए रहने वाले हैं. कई जगहों पर हल्की बारिश भी हो रही है. इस बार स्वतंत्रता दिवस की थीम नया भारत रखी गई है.
भारत में नारी शक्ति का लोहा हर कोई मानने लगा है
आज भारत में नारी शक्ति का लोहा हर कोई मानने लगा है. बढ़ती इकॉनामी की लाभार्थी हमारी नारी है, लेकिन इसे गति देने हमारी नारी शक्ति का अहम योगदान है. हर सेक्टर में हमारी नारी शक्ति छाई हुई है. खेल के मैदान में छाई हुई हैं. आज गर्व के साथ नारी कंधे से कंधा मिलकर चल रही हैं. हमने तीन करोड़ को लखपति दीदी बनाने की प्रण लिया था. अब तक दो करोड़ लखपति दीदी बन चुकी हैं. भारत के किसानों की मेहनत रंग ला रही है. व्यवस्थाएं बदल रही हैं. आज भारत चावल, गेहूं और सब्जियों के उत्पादन में दूसरे पायदान पर है. पीएम किसान सम्मान निधि हो, फसल बीमा हो, हर तरह से किसानों को सक्षम बनाया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

