उत्तराखंड में भूस्खलन से भारी मात्रा में आया मलबा, रास्ता बंद होने से बदरीनाथ मार्ग मेें 300 तीर्थयात्री फंसे

उत्तराखंड में भूस्खलन से भारी मात्रा में आया मलबा, रास्ता बंद होने से बदरीनाथ मार्ग मेें 300 तीर्थयात्री फंसे

प्रेषित समय :15:24:53 PM / Fri, Aug 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चमोली. उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के भनेरपाणी में अवरुद्ध हो गया. यहां रास्ते पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आया है. हाईवे सुबह नौ बजे से बंद है. जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ गई. वहीं, करीब 300 यात्री रास्ते में फंसे हैं. हाईवे के दोनों ओर फंसे बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर जा रहे यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि भनेरपाणी भूस्खलन क्षेत्र में बदरीनाथ हाईवे बदहाल स्थिति में पहुंच गया है. यहां करीब 30 मीटर हिस्से में भूस्खलन हो रहा है. शुक्रवार को भी भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ गए, जिससे यहां वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ गई है. एनएचआईडीसीएल की जेसीबी और पोकलैंड मशीन से मलबे को हटाया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-