जबलपुर: रेलवे के WSEC स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह, छात्र-छात्राओं ने शानदार रंगारंग कार्यक्रम की दी प्रस्तुति

जबलपुर: रेलवे के WSEC स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह

प्रेषित समय :17:51:14 PM / Fri, Aug 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन जबलपुर मंडल द्वारा संचालित शाला डब्ल्यू, एस. ई. सी. में स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साहपूर्ण व देश भक्ति की भावना के साथ मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा, व अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार व श्री सुनील टेलर रहें.

साथ ही महिला कल्याण संगठन पश्चिम मध्य रेल्वे जबलपुर मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम खत्री तलरेजा, उपाध्यक्ष श्रीमती डॉ. आभारानी आनंद, उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता टेलर सचिव श्रीमती मधु सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीमती अंजुला शुक्ला, स्कूल प्रभारी श्रीमती मरियम खान विशेष रूप से उपस्थित रहीं. साथ ही समिति के अन्य सदस्यों व स्कूल प्राचार्या श्रीमती आशा अवस्थी मैडम की उपस्थिती में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.

अतिथियों का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित करने से हुआ. तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री कमल कुमार तलरेजा  के द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया, सभी के द्वारा बैंड की ध्वनि के साथ राष्ट्रगान गाया गया. स्वर्णिम पल की पुनरावृत्ति पर सारा गगन देश भक्ति के जयकारों से गूंज उठा. सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत गाकर की गई. स्कूल की छात्रा निहारिका गुप्ता द्वारा देश के लिए कुर्बान शहीदों को याद करते हुए भाषण प्रस्तुत किया गया.

आशादीप, संस्था के बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई साथ ही विद्यालय की छात्राओं के द्वारा पद्मावती का जौहर राजपूतानी शान, का मंचन नृत्य के साथ प्रस्तुत किया गया, जो नारी की वीरता और देशभक्ति का प्रतीक है. प्राथमिक कक्षा की छात्राओं द्वारा महिला जवान के कर्तव्य निष्ठा को दर्शाते हुए नृत्य प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि श्री कमल कुमार तलरेजा ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को देश-प्रेम, समर्पण, व भाई-चारे के साथ अनेकता में एकता का महत्व बताया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आशा अवस्थी द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी विद्यार्थी, शिक्षक गण, व कर्मचारियों का सहयोग रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-