अमजद खान नहीं रहे, लेकिन.... गब्बर जिंदा है!

अमजद खान नहीं रहे, लेकिन.... गब्बर जिंदा है!

प्रेषित समय :19:13:03 PM / Sat, Aug 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

* प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 6367472963)  
बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी ब्लॉकबस्टर्स फिल्में जहां गुजरते वक़्त के साथ भुला दी़ गईं, वहीं 50 साल पहले भारत के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ हुई फिल्म शोले आज भी अपनी खास जगह पर कायम है.
यह चर्चा का विषय है कि- शोले में ऐसा क्या है कि वह आज भी इतनी दमदार है?
वैसे तो इसके अनेक कारण हैं, लेकिन तीन खास बातें हैं....
एक- गब्बर सिंह का अलग अंदाज.
दो- हीरो और विलेन को बराबरी का मौका, टक्कर का रोल, कोई पक्षपात नहीं.
तीन- अगले क्षण क्या होगा, अनुमान लगाना मुश्किल, एकदम शॉकिंग... तीनों के तीनों बच गए और अगले ही क्षण तीनों ढेर.
शोले फिल्म में अपने जमाने के स्थापित तीन सुपर एक्टर, सुपर स्टार- संजीव कुमार, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन थे, लेकिन इसमें एकदम नए अमजद खान को गब्बर सिंह ने वह लोकप्रियता दिलाई कि अमजद खान नहीं रहे, लेकिन गब्बर आज भी जिंदा है.
बॉलीवुड के इतिहास में लोकप्रियता के मामले में अब तक गब्बर सिंह को कोई खलनायक मात नहीं दे पाया है.
सितारों के समीकरण पर भरोसा करें, तो अमजद खान के लिए 1972 में शुरू हुई सूर्य की महादशा ने उन्हें नेगेटिव रोल का सुपर स्टार बनाया, उनकी जन्म कुण्डली में सूर्य तुला राशि में स्थित है, जो कि सूर्य की नीच राशि है, सूर्य आठवें भाव का स्वामी होकर दसवें कर्मभाव में स्थित है, सूर्य की दृष्टि चौथे घर पर है, जबकि गुरु, शनि की पूर्ण दृष्टि सूर्य पर है, यही वजह है कि अमजद खान को गब्बर सिंह ने बुलंदियों पर पहुंचाया.
अमजद खान भारतीय फिल्मों में प्रसिद्ध अभिनेता जयंत के पुत्र थे, जिन्हे वे अपना गुरु मानते थे.
दिलचस्प बात यह है कि शत्रुघ्न सिन्हा के सितार भी गजब के हैं, वे सुपर स्टार बने ही, उनके कारण बॉलीवुड को दो सुपर स्टार मिले- अमजद खान और अमिताभ बच्चन, शोले के गब्बर सिंह की भूमिका पहले शत्रु को ही दी गयी थी, लेकिन समयाभाव की वजह से इनकार कर दिया, तो गब्बर का रोल अमजद खान को मिल गया, इसी तरह जंजीर भी शत्रु के पास समय नहीं होने के कारण अमिताभ बच्चन को मिली थी.
शोले और जंजीर ने बॉलीवुड का अंदाज और इतिहास ही बदल के रख दिया.
शोले के अलावा अमजद खान ने कुर्बानी, लव स्टोरी, चरस, हम किसी से कम नहीं, इनकार, परवरिश, शतरंज के खिलाड़ी, देस-परदेस, दादा, गंगा की सौगंध, कसमे-वादे, मुकद्दर का सिकन्दर, लावारिस, मिस्टर नटवरलाल, सुहाग, कालिया, नसीब, हिम्मतवाला जैसी अनेक सुपर हिट फिल्में की, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में अमर तो शोले के गब्बर ने ही बनाया है!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-