MP: रीवा में गाजी मियां की मजार क्षतिग्रस्त कर धार्मिक झंडा फहराया, तनाव का माहौल, पुलिस बल तैनात..!

MP: रीवा में गाजी मियां की मजार क्षतिग्रस्त कर धार्मिक झंडा फहराया

प्रेषित समय :19:33:40 PM / Sat, Aug 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा स्थित गोर्गी गांव में असामाजिक तत्वों ने सैकड़ों साल पुरानी गाजी मियां की मजार में तोडफ़ोड़ कर दी. मजार में धार्मिक झंडा फहरा दिया. घटना स्थल के पास 200 मीटर के एरिया में ही हनुमान जी का मंदिर व मजार दोनों है. दोनों ही जगह दोनों समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. इलाके में तनाव का माहौल है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने एक किलोमीटर के एरिया को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बताया गया है कि गोर्गी गांव में गाजी मियां की मजार में देर रात अज्ञात बदमाशों ने तोडफ़ोड़ कर धार्मिक झंडा फहरा दिया. आज सुबह जब मुस्ल्मि समाज को लोगों को जैसे ही खबर मिली तो भीड़ एकत्र हो गई. घटना को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने आक्रोश जताया. खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए.  उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों को समझाइश देते हुए क्षतिग्रस्त मजार का दोबारा निर्माण शुरू करवाया. घटना को लेकर शहर काजी मुफ्ती मोहम्मद मुबारक अजहरी ने कहा कि यह रीवा जिले में पहली ऐसी घटना है. अमन चैन बिगाडऩे की साजिश है. हम प्रशासन ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-