महाराष्ट्र में दही हांडी उत्सव की धूम के बीच हादसा, मुंबई-ठाणे में दो की मौत, 117 घायल

महाराष्ट्र में दही हांडी उत्सव की धूम के बीच हादसा, मुंबई-ठाणे में दो की मौत, 117 घायल

प्रेषित समय :10:36:03 AM / Sun, Aug 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई/ठाणे. महाराष्ट्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी उत्सव की धूम रही. भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी में मनाए जाने वाले इस उत्सव में युवक-युवतियों की टोलियां मानव पिरामिड बनाकर रस्सियों से हवा में लटकी दही हांडी को तोड़ती नजर आईं. इन उत्सवों में मशहूर हस्तियों ने भी भाग लिया. वहीं उत्सव के दौरान मुंबई और ठाणे में हुए हादसों में दो लोगों मौत हो गई. जबकि 117 लोग घायल हो गए.

एक अफसर ने बताया कि गांवदेवी गोविंदा पथक का हिस्सा रोहन मोहन मालवी शनिवार को मुंबई के अंधेरी इलाके के आदर्श नगर में एक टेंपों में बैठे हुए बेहोश हो गए. मोहन ने हाल ही में पीलिया होने के कारण पिरामिड निर्माण में हिस्सा नहीं लिया. उन्हें घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इससे पहले ठाणे के मानखुर्द में दही हांडी बांधते समय जगमोहन शिवकिरण चौधरी नामक 32 वर्षीय व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि वह अपने घर की पहली मंजिल की खिड़की की ग्रिल से रस्सी से हांडी बांध रहे थे, तभी वह गिर गए. उन्हें नगर निगम द्वारा संचालित शताब्दी गोवंडी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात 9 बजे तक मुंबई में उत्सव के दौरान 95 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. 95 गोविंदाओं में से 76 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 19 अस्पताल में भर्ती हैं. 95 घायलों में से 30 द्वीपीय शहर में, 31 पूर्वी उपनगरों में और 34 शहर के पश्चिमी हिस्से में हैं. 

ठाणे में 22 गोविंदा घायल

वहीं ठाणे शहर में मानव पिरामिड बनाने का प्रयास करते समय 22 गोविंदा घायल हो गए. इनमें से 17 लोगों को कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ को सिर में चोट, कंधे में अव्यवस्था, कमर और छाती में चोटें आई हैं. सिर में चोट लगने से एक 18 वर्षीय प्रतिभागी को मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि अन्य घायलों में 5 से 10 साल की उम्र के बच्चे भी शामिल हैं. अन्य पांच लोगों को ठाणे के जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनके हाथ में फ्रैक्चर से लेकर पीठ में दर्द और खरोंच तक की चोटें आई हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-