Aaj Ka Din: 18 अगस्त 2025, जो श्रद्धालु एकादशी व्रत रखते हैं, उन्हें दशमी को एक बार भोजन करना चाहिए!

Aaj Ka Din: 18 अगस्त 2025, जो श्रद्धालु एकादशी व्रत रखते हैं, उन्हें दशमी को एक बार भोजन करना चाहिए!

प्रेषित समय :21:07:50 PM / Sun, Aug 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
* अजा एकादशी - मंगलवार, 19 अगस्त 2025
* पारण का समय - 06:10 से 08:44, 20 अगस्त 2025
* पारण के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 13:58
* एकादशी तिथि प्रारम्भ - 18 अगस्त 2025 को 17:22 बजे
* एकादशी तिथि समाप्त - 19 अगस्त 2025 को 15:32 बजे

अच्युतम केशवम रामनारायणम, कृष्ण दामोदरम् वासुदेवम् हरे.
श्रीधरम् माधवम् गोपिकावल्लभम, जानकी नायकम श्रीरामचन्द्रम् भजे..

* जीवन में कामयाबी के लिए नियमित रूप से विष्णुदेव की पूजा करें.
* धर्मग्रंथों में... जीवन में सुख के लिए एकादशी व्रत-पूजा को उत्तम मार्ग बताया है.
* जो श्रद्धालु यह व्रत रखना चाहते हैं, उन्हें दशमी को एक बार भोजन करना चाहिए.
* एकादशी के दिन पवित्र स्नानादि के पश्चात गंगा जल, तुलसी दल, तिल, फूल, पंचामृत आदि से भगवान नारायण की पूजा करनी चाहिए.
* इस व्रत में व्रत रखने वाले श्रद्धालु को यथासंभव बिना जल के रहना चाहिए.
* अगर व्रती श्रद्धालु चाहें तो संध्याकाल में दीपदान के पश्चात फलाहार ग्रहण कर सकते हैं.
* क्योंकि सुख के लिए यह व्रत है इसलिए यथासंभव पति-पत्नी, दोनों को व्रत रखना चाहिए.  
श्री त्रिपुरा सुंदरी दैनिक धर्म-कर्म पंचांग-चौघड़िया : 18 अगस्त 2025
शक सम्वत 1947, विक्रम सम्वत 2082, अमान्त महीना श्रावण, पूर्णिमान्त महीना भाद्रपद, वार सोमवार, पक्ष कृष्ण, तिथि दशमी - 17:22 तक, नक्षत्र मृगशिरा - 02:06, (19 अगस्त 2025) तक, योग हर्षण - 23:00 तक, करण वणिज - 06:22 तक, द्वितीय करण विष्टि - 17:22 तक, क्षय करण बव - 04:25, (19 अगस्त 2025) तक, सूर्य राशि सिंह, चन्द्र राशि वृषभ - 14:40 तक, राहुकाल 07:46 से 09:23, अभिजित मुहूर्त 12:10 से 13:02 
दैनिक चौघड़िया- 18 अगस्त 2025, सोमवार

दिन का चौघड़िया
अमृत - 06:09 से 07:46
काल - 07:46 से 09:23
शुभ - 09:23 से 10:59
रोग - 10:59 से 12:36
उद्वेग - 12:36 से 14:13
चर - 14:13 से 15:49
लाभ - 15:49 से 17:26
अमृत - 17:26 से 19:03
रात्रि का चौघड़िया
चर - 19:03 से 20:26
रोग - 20:26 से 21:49
काल - 21:49 से 23:13
लाभ - 23:13 से 00:36
उद्वेग - 00:36 से 01:59
शुभ - 01:59 से 03:23
अमृत - 03:23 से 04:46
चर - 04:46 से 06:10 

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, विभिन्न पंचांगों, धर्मग्रथों से साभार ली गई है, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
आज का राशिफल -
मेष राशि:- मेष राशि के जातक आज अपने कार्य क्षेत्र और परिवार दोनों के बीच बैलेंस बनाते हुए कार्य करेंगे. जरूरी कागजात को व्यवस्थित करने पर आज आपका फोकस रहेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से महालक्ष्मी की विशेष कृपा आज आप पर बनी रहेगी समृद्धि बढ़ेगी.

वृष राशि:- वृष राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. बातचीत से सभी काम आसानी से पूरे हो जाएंगे. कामकाज के साथ-साथ आपका फोकस मौज मस्ती की तरफ भी रहेगा.पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा. प्रेम प्रसंग मे जीवन बर्बाद नही करें. कमाई के लिहाज से अच्छा दिन है. विदेशी कारोबार से जुड़े हुए लोगों को भी लाभ होगा.

मिथुन राशि:- मिथुन राशि के जातकों को वरिष्ठजनों के साथ बातचीत करते समय हुए अपनी सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए. फिजूल वाद-विवाद में फंस सकते हैं. मानसिक शांति के लिए मेडिटेशन करना अच्छा रहेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से समय आपके अनुकूल है. जमीन जायदाद से संबंधित काम के आगे बढ़ने की भी संभावना है.

कर्क राशि:- कर्क राशि के जातकों के काम में विघ्न आ सकते हैं. काम को समय से पूरा करने में संघर्ष करना पड़ सकता है. आर्थिक दृष्टिकोण से भी समय बहुत ज्यादा उपयुक्त नहीं है. परिश्रम अधिक रहेगा लेकिन प्राप्तियां उसके अनुरूप नहीं होंगी. खर्च बहुत ज्यादा रहेंगे.

सिंह राशि:-  सिंह राशि के जातकों के अपने पार्टनर के साथ संबंध मजबूत बनेंगे. लंबे समय से चले आ रहे विवाद का हल निकालने में कामयाब रहेंगे. भाग्य का पूर्ण सहयोग आज आपको मिल रहा है. सही दिशा में प्रयास करने से लाभ होगा. कंजूसी से धन खर्च करेंगे.

कन्या राशि:- कन्या राशि के जातक अपने कार्य क्षेत्र को व्यवस्थित करने का प्रयास करेंगे. अवांछित चीजों को हटाने के लिए काम करेंगे सेहत को लेकर भी आज सतर्क रहेंगे और स्वास्थ्य रहने के लिए जरूरी सामान पर धन खर्च करने का योग भी बनता है. कमाई के लिहाज से दिन सामान्य है.

तुला राशि:- तुला राशि के जातक छुट्टी का फायदा उठाते हुए कामकाज के बजाय मनोरंजन की तरह ज्यादा फोकस करेंगे. साथ ही साथ अपने कामकाज से संबंधित जरूरी जानकारियां भी जुटाने का प्रयास करेंगे. फाइनेंस के मामले में दिन अच्छा है. कुछ जातक उधारी वसूलने के लिए घर से बाहर का रुख कर सकते हैं.

वृश्चिक राशि:- वृश्चिक राशि के जातकों के सभी काम आसानी से पूरे हो जाएंगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ सुखद समय बिताने का अवसर मिलेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से सामान्य दिन है. भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षित निवेश के लिए प्रयासरत रहेंगे जो आगे चलकर फायदेमंद रहेगा.

धनु राशि:- धनु राशि के जातकों कलात्मक क्षमता में वृद्धि होगी. मीडिया पब्लिकेशन से जुड़े हुए जातकों को भी अपने काम से लाभ होने की संभावना बन रही है. अपनी समझदारी पूर्ण बातचीत के द्वारा लोगों से अपने काम करवाने में कामयाब रहेंगे. रुपये-पैसों के मामले में भी दिन अच्छा है. उम्मीद से अधिक धन प्राप्ति के योग बनते हैं.

मकर राशि:- मकर राशि के जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में कुटुंबीजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. उनके अनुभव का लाभ लेकर कार्यक्षेत्र से संबंधित कुछ गूढ़ बातों को आप समझ पाएंगे जो कि आगे जाकर लाभदायक सिद्ध होगी. आर्थिक दृष्टिकोण से भी अच्छा समय है. प्राप्त धन को संचित करने में कामयाब रहेंगे.

कुम्भ राशि:- कुम्भ राशि के जातकों के मन में छुट्टी के दिन भी कामकाज से संबंधित बातें ही चलती रहेंगी. कार्यस्थल को बेहतर व सुविधापूर्वक बनाने तथा नए अवसर प्राप्त करने की नीतियों पर फोकस करेंगे. आर्थिक दृष्टिकोण से समय सामान्य है. मेहनत के अनुरूप ही आपको धन लाभ होगा.

मीन राशि:- मीन राशि के जातक कामकाज से संबंधित छोटी-छोटी बारीकियों पर ध्यान देंगे. कोई प्रेजेंटेशन भी आज आप तैयार कर सकते हैं. कमाई के लिहाज से दिन अच्छा नहीं है. कोई बड़ा खर्चा आपको परेशान कर सकता है. सोच-समझकर धन खर्च करें.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-