अनिल मिश्र/औरंगाबाद/गया
बिहार में कांग्रेस के वोटर अधिकार यात्रा का आज दूसरा दिन है. कल रविवार को देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और बाबूजी के नाम से प्रसिद्ध बाबू जगजीवन राम की जन्म और कर्म भूमि सासाराम से निकली वोटर अधिकार यात्रा क्रम में सोमवार को राहुल गांधी का काफिला औरंगाबाद पहुंचा.आज औरंगाबाद के सूर्य नगरी देव के सूर्य मंदिर में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ पूजा अर्चना किया. इससे पहले कल रविवार की रात एक सभा में राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन के हलफनामा या माफीनामा पर कहा कि मोदी जी, अमित शाह और इलेक्शन कमीशन के लोग यह समझ लो कि ना मैं आपसे डरता हूं ना तेजस्वी यादव ना बिहार डरता है. मैं गारंटी देकर कहता हूं कि वोट चोरी की सच्चाई पूरे हिन्दुस्तान की जनता के सामने लाकर रखुंगा. जो कहता हूं उसे छोड़ता नहीं हूं. बिहार में एसआईआर पर जारी घमासान के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन के अल्टीमेटम पर पलटवार किया है.
उन्होंने कहा है कि वे किसी ने नहीं डरते. वोट चोरी की एक-एक सच्चाई जनता के सामने लाकर रखेंगे. यात्रा में शामिल बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी चुनाव आयोग की आलोचना की.रविवार को इलेक्शन कमीशन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसआईआर पर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया गया.सीईसी ज्ञानेश कुमार ने लोकसभा में राहुल गांधी का नाम लिए बगैर मतदाता सूची में गड़बड़ी समेत उनके सभी आरोपों को खारिज कर दिया. साथ ही कहा कि उनको सात दिन में हलफनामा देना होगा या देश से माफी मांगनी होगी. तीसरा कोई विकल्प नहीं है. 85 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीईसी ने कहा कि एसआईआर का उद्देश्य मतदाता सूचियों में सभी त्रुटियों को दूर करना है. चोरी के आरोपों को खारिज करते हुए सीईसी ने कहा कि बिहार में एसआईआर को सफल बनाने के लिए सभी हितधारक पारदर्शी तरीके से काम कर रहे हैं.वही बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि एसआईआर एक बड़ी साजिश है. लोकतंत्र की जननी बिहार से लोकतंत्र को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का गठबंधन उजड़ने नहीं देगा. बिहार की जनता के अस्तित्व को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. पहले वोटर लिस्ट से नाम कटेगा फिर राशन कार्ड से फिर पेंशन लिस्ट से. इस साजिश का बदला आप लोगों को वोट की चोट से लेना है.
जबकि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में हैं. यहां वे विधानसभा चुनाव से पहले 'वोट अधिकार यात्रा' पर निकले हैं. उनके साथ महागठबंधन के अन्य नेता भी हैं. राहुल गांधी की यह यात्रा रोहतास जिले के सासाराम से शुरू हुई, जो 15 दिनों में 25 जिलों को कवर करेगी. राहुल गांधी द्वारा कल यानी 17अगस्त से शुरू हुई इस यात्रा 1सितम्बर को पटना के गांधी मैदान में सम्पन्न होगा.इस दिन एक बड़ी आमसभा को इंडिया गठबंधन के लोग संबोधित कर समापन करेंगे.कल सासाराम से शुरू हुई इस वोटर अधिकार यात्रा औरंगाबाद होते हुए गया पहुंची.इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड्गे, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,भाकपा माले के पोलित ब्यूरो दिपांकर भट्टाचार्य, विकासशील इंसाफ पार्टी के मुकेश सहनी ने शिरकत किया. वहीं आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने औरंगाबाद के देव में भगवान भास्कर को पूजा अर्चना किये. जबकि गया आने के क्रम में गुरारू विधानसभा क्षेत्र के डबूर गांव में दोपहर का भोजन बिहार का प्रमुख व्यंजन लिटी और बैंगन का चोखा के साथ मटके का पानी लेकर किया. उसके बाद उनका काफिला पंचानपुर होते हुए गया शहर के लिए निकल पड़ा.आज गया के आजाद पार्क में देर शाम एक सभा को संबोधित करने के बाद गया के रसलपुर खेल मैदान में रात्रि विश्राम है. उसके बाद कल नवादा के लिए इस यात्रा पर निकल पड़ेंगे. राहुल गांधी के साथ-तेजस्वी यादव भी साये की तरह नजर आ रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

