मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 18 अगस्त को सेंसेक्स 676 अंक चढ़कर 81,274 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 246 अंक की तेजी रही, ये 24,877 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी और 11 में गिरावट रही. मारुति सुजुकी के शेयर में 9.13 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस में 5.13 प्रतिशत की तेजी रही. इसके अलावा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम समेत कुल 15 शेयरों में 1 प्रतिशत से 4 प्रतिशत तक की तेजी रही.
निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी रही. एनएसई के ऑटो इंडेक्स 4.18 प्रतिशत, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 3.38 प्रतिशत, रियल्टी 2.17 प्रतिशत, फाइनेंशियल सर्विसेज 2.11 प्रतिशत और मेटल 1.86 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए. आईटी, मीडिया और फार्मा में मामूली गिरावट रही.

