रोजगार और अधिकार छिनने के लिए भाजपा वोट की चोरी कर रही है: राहुल गांधी

रोजगार और अधिकार छिनने के लिए भाजपा वोट की चोरी कर रही है: राहुल गांधी

प्रेषित समय :21:32:05 PM / Mon, Aug 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/गया जी 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस  के वरिष्ठ नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को बिहार में जारी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान चुनाव आयोग और भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वर्षों से उन्हें लग रहा था कि चुनाव में गड़बड़ी हो रही है. महाराष्ट्र और हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच महज चार महीने में चुनाव आयोग ने एक करोड़ नए वोटर बना दिए. यही वजह है कि वहां का चुनाव चोरी किया गया.राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में एक विधानसभा क्षेत्र की जांच की गई तो एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर पाए गए. इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दी गई, लेकिन आयोग ने जांच करने के बजाय उनसे ही एफिडेविट की मांग की.

उन्होंने कहा कि “जिम्मेदारी उनकी है, लेकिन एफिडेविट मुझसे मांग रहे हैं. थोड़ा समय दीजिए, हम हर राज्य और हर विधानसभा में इनकी चोरी पकड़कर दिखाएंगे. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में एसआईआर के जरिए वोट चोरी का नया तरीका सामने आया है. इस दौरान राहुल ने जनता से सवाल किया कि क्या आज आप बिहार में वोट चोरी होने दोगे? राहुल गांधी ने कहा कि वोट की चोरी रोजगार और अधिकार छीनने के लिए की जाती है, लेकिन बिहार में यह सपना भी नहीं देखा जा सकता. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अपने वोट और अधिकार की रक्षा करेगी और अगर किसी ने चोरी करने की कोशिश की तो जनता उन्हें सबक सिखाएगी.

उन्होंने भरोसा दिलाया कि एक दिन बिहार और देश में महागठबंधन की सरकार बनेगी. उस समय संविधान में दिए गए अधिकार छीनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भी भाजपा और चुनाव आयोग पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि संविधान और अधिकारों की रक्षा के लिए वोट बेहद जरूरी है और हर मतदाता को इसकी रक्षा करनी होगी. उन्होंने जनता से अपील की कि एक-एक वोट से एनडीए सरकार को सत्ता से बाहर किया जाए.कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को वोट अधिकार यात्रा के तहत गया जी शहर के आजाद पार्क के तीनमुहानी में बने मंच पर पहुंचे. उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी मौजूद रहे. इस दौरान विपक्षी नेताओं ने भाजपा, आरएसएस और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा.वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री  तेजस्वी ने कहा कि चुनाव आयोग सोचता है कि बिहारी को चुना लगा देगा, लेकिन यह नहीं जानता कि बिहारी खैनी में चुना रगड़ देता है.

बिहार लोकतंत्र की जननी है. अब भाजपा और गुजरात से आए नेता यह तय नहीं करेंगे कि यहां कौन वोट देगा और कौन नहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिहार को गरीबी, बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य संकट में धकेल दिया है. इससे बचने के लिए बदलाव जरूरी है.तेजस्वी ने एलान किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो नए सोच के साथ नया बिहार बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ सरकार नहीं बनानी है बल्कि बिहार का निर्माण करना है. जो नफरत की राजनीति करेंगे उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. मोदी जी ग्यारह साल से ठग रहे हैं, अब ठगाना नहीं है, अब इन्हें ठगना है. इस मौके पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में वोट के अधिकार की लड़ाई सड़क पर लड़ी जा रही है. भाजपा, चुनाव आयोग और आरएसएस मिलकर वोट के अधिकार को खत्म करना चाहते हैं और देश को राजतंत्र की ओर धकेलना चाहते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-